जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 22 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर उसकी सास ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का रविवार को छोटे से घरेलू मुद्दे पर अपनी सास के साथ विवाद हो गया था.
मामला इतना गंभीर होता चला गया कि आरोपी सास ने कुल्हाड़ी उठाई और अपनी बहु को गुस्से में मारा डाला. पुलिस ने कहा है कि पीड़ित भवानी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक : महिला को नग्न कर पिटाई करने वाले चार गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि झावरी गांव की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और सबूत के तौर पर कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. घटना के वक्त पीड़िता का पति काम पर गया हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(पीटीआई)