रांची: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया. 07 नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक अलग अलग राज्यों में मतदान होगा वहीं मतगणना 03 दिसम्बर को होगी. निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है और पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस की सरकार बनाने का मन जनता ने बना लिया: झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि अभी दो राज्यों छतीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. 03 दिसम्बर के बाद सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि सितंबर महीने में 16, 17 और 18 सितंबर को हैदराबाद में AICC की बैठक, 06 गारंटी की घोषणा के साथ-साथ एक रैली भी आयोजित हुई थी. उस रैली में राज्य भर से उमड़ी भीड़ ने साफ कर दिया कि इस बार तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन जनता ने बना लिया है.
ये हैं पांच राज्यों में चुनाव का शेड्यूल
- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की. जिसके अनुसार मिजोरम में एक चरण में 07 नवम्बर को मतदान होगा.
- वहीं छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 07 और 17 नवम्बर को होगा.
- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 17 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे .
- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भी एक चरण में 23 नवम्बर को मतदान होगा.
- तेलंगाना में भी 30 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे.
- 03 दिसम्बर को सभी राज्यों में पड़े वोटों गिनती होगी.