ETV Bharat / bharat

ममता दीदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे झारखंड के सीएम हेमंत, दिल्ली भेजे गए जेएमएम के प्रतिनिधि - रांची न्यूज

राष्ट्रपित चुनाव को लेकर दिल्ली में आयोजित ममता बनर्जी की बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल नहीं होंगे. उन्होंने अपनी पार्टी से दो लोगों को दिल्ली भेजा है.

CM Hemant Soren will not attend Mamata Banerjee meeting
CM Hemant Soren will not attend Mamata Banerjee meeting
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:06 PM IST

रांची: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई 22 राजनीतिक दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के 2 प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने बताया किस बैठक में मुख्यमंत्री स्वयं जाने वाले थे लेकिन जरूरी काम के लिए वह नहीं जा पाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से 2 प्रतिनिधि उस बैठक में शामिल होने के लिए गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनावः ममता बनर्जी की पहल को झामुमो ने सराहा, बैठक में शामिल होने का फैसला पार्टी जल्द करेगी- सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा और सरकार में मंत्री हफीजुल अंसारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए हुए हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा इन लोगों को बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा का क्या पक्ष रखना है इस बाबत जानकारी दी गई है.

केसीआर भी नहीं होंगे शामिल: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. टीआरएस पार्टी की ओर से किसी को न भेजने का भी फैसला लिया गया है. दरअसल, ममता से अनुरोध किया गया था कि वह कांग्रेस को बैठक में आमंत्रित नहीं करें. ममता ने उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया, इसी वजह से असंतोष की वजह से ऐसा किया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों पर नजर रखते हुए 15 जून को नई दिल्ली में सभी विपक्षी दलों के नेताओं और विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. बैठक कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होगी. उन्होंने 22 नेताओं को एक पत्र भेजा है, जिसमें विभिन्न विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. पत्र प्राप्त करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

रांची: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई 22 राजनीतिक दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के 2 प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने बताया किस बैठक में मुख्यमंत्री स्वयं जाने वाले थे लेकिन जरूरी काम के लिए वह नहीं जा पाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से 2 प्रतिनिधि उस बैठक में शामिल होने के लिए गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनावः ममता बनर्जी की पहल को झामुमो ने सराहा, बैठक में शामिल होने का फैसला पार्टी जल्द करेगी- सुप्रियो भट्टाचार्य

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा और सरकार में मंत्री हफीजुल अंसारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए हुए हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा इन लोगों को बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा का क्या पक्ष रखना है इस बाबत जानकारी दी गई है.

केसीआर भी नहीं होंगे शामिल: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. टीआरएस पार्टी की ओर से किसी को न भेजने का भी फैसला लिया गया है. दरअसल, ममता से अनुरोध किया गया था कि वह कांग्रेस को बैठक में आमंत्रित नहीं करें. ममता ने उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया, इसी वजह से असंतोष की वजह से ऐसा किया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों पर नजर रखते हुए 15 जून को नई दिल्ली में सभी विपक्षी दलों के नेताओं और विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. बैठक कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होगी. उन्होंने 22 नेताओं को एक पत्र भेजा है, जिसमें विभिन्न विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. पत्र प्राप्त करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.