ETV Bharat / bharat

झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा : सीएम हेमंत - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

तमाम अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री (jharkhand cm) हेमंत सोरेन ने अभी मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार को खारिज किया. सोरेन ने कहा कि अभी ध्यान केवल प्रदेश के विकास पर है. जानिए 'ईटीवी भारत' संवाददाता शशांक कुमार से खास बातचीत में सोरेन और क्या बोले.

सीएम हेमंत
सीएम हेमंत
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren ) ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा. एक मंत्री पद झारखंड सरकार में खाली है. वह मंत्री पद कांग्रेस या झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे में आएगा इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. अभी हम अपना पूरा ध्यान झारखंड का विकास करने में लगा रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को जो फंड केंद्र सरकार से मिलना चाहिए था वह रुका हुआ था लेकिन उम्मीद है वह जल्द मिल जाएगा. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हमारी बातचीत भी चल रही है.

खास बातचीत

'बीजेपी किसको नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है वह जाने'

पिछले एक साल से वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया है. हेमंत सोरेन से जब पूछा गया कि विधानसभा का मानसून सत्र आ रहा है. क्या इस बार बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जाएगा या विधानसभा बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगी. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी किसको नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है वह BJP जाने, उनको अब तक नेता प्रतिपक्ष का दर्जा अगर नहीं मिल पाया तो इसमें हम लोग की कोई भूमिका नहीं है. क्या बीजेपी यह चाहती है कि हम उनको नेता प्रतिपक्ष दे दें?

'कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को तैयार'

वही संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर एवं नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर कैसी होगी? इसका क्या इंपैक्ट होगा? क्योंकि सभी साइंटिस्ट एवं अनुसंधान व्यवस्थाएं केंद्र सरकार के अंतर्गत आती हैं.

'उम्मीद है तीसरी लहर आई तो मिलेगा केंद्र का सहयोग'

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की पहली व दूसरी लहर में केंद्र सरकार से झारखंड को जो सहयोग मिलना चाहिए था वह नहीं मिला यह बात जगजाहिर है लेकिन उम्मीद करते हैं कि अगर तीसरी लहर आती है तो केंद्र सरकार झारखंड का पूरा सहयोग करेगी.

पढ़ें- कांग्रेस में फिर शामिल होंगे पूर्व राज्य मंत्री डॉ. सुनील देशमुख

तमाम अटकलों को किया खारिज
बता दें झारखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. संभावना जताई जा रही थी कि वह कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे एवं कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक देंगे. संभावना इस बात की भी जताई जा रही थी कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं विस्तार हो सकता है लेकिन हेमंत सोरेन ने इस तरह की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है.

नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren ) ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं होगा. एक मंत्री पद झारखंड सरकार में खाली है. वह मंत्री पद कांग्रेस या झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे में आएगा इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. अभी हम अपना पूरा ध्यान झारखंड का विकास करने में लगा रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड को जो फंड केंद्र सरकार से मिलना चाहिए था वह रुका हुआ था लेकिन उम्मीद है वह जल्द मिल जाएगा. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हमारी बातचीत भी चल रही है.

खास बातचीत

'बीजेपी किसको नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है वह जाने'

पिछले एक साल से वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिल पाया है. हेमंत सोरेन से जब पूछा गया कि विधानसभा का मानसून सत्र आ रहा है. क्या इस बार बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जाएगा या विधानसभा बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगी. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी किसको नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहती है वह BJP जाने, उनको अब तक नेता प्रतिपक्ष का दर्जा अगर नहीं मिल पाया तो इसमें हम लोग की कोई भूमिका नहीं है. क्या बीजेपी यह चाहती है कि हम उनको नेता प्रतिपक्ष दे दें?

'कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को तैयार'

वही संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर एवं नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर कैसी होगी? इसका क्या इंपैक्ट होगा? क्योंकि सभी साइंटिस्ट एवं अनुसंधान व्यवस्थाएं केंद्र सरकार के अंतर्गत आती हैं.

'उम्मीद है तीसरी लहर आई तो मिलेगा केंद्र का सहयोग'

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की पहली व दूसरी लहर में केंद्र सरकार से झारखंड को जो सहयोग मिलना चाहिए था वह नहीं मिला यह बात जगजाहिर है लेकिन उम्मीद करते हैं कि अगर तीसरी लहर आती है तो केंद्र सरकार झारखंड का पूरा सहयोग करेगी.

पढ़ें- कांग्रेस में फिर शामिल होंगे पूर्व राज्य मंत्री डॉ. सुनील देशमुख

तमाम अटकलों को किया खारिज
बता दें झारखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. संभावना जताई जा रही थी कि वह कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे एवं कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक देंगे. संभावना इस बात की भी जताई जा रही थी कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं विस्तार हो सकता है लेकिन हेमंत सोरेन ने इस तरह की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.