ETV Bharat / bharat

Jhalawar Superstition: तांत्रिक ने 4 साल के मासूम पर तलवार से किए कई वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बच्चे के चीखने पर तांत्रिक के पास पहुंचे परिजन

राजस्थान के झालावाड़ से एक सनसनीखेज खबर आई है. यहां अंधविश्वास के चलते तांत्रिक ने एक 4 वर्षीय मासूम को तलवार के कई वार करके बुरी तरह जख्मी कर दिया. परिजनों की शिकायत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

jhalawar dungar village asnawar police station
तांत्रिक ने 4 साल के मासूम पर तलवार से किए कई वार
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:42 PM IST

तांत्रिक ने 4 साल के मासूम पर तलवार से किए कई वार

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक 4 वर्षीय मासूम की जान पर बन आई. घटना थाना क्षेत्र के डूंगर गांव के समीप पंत की माताजी स्थल की है. जहां एक तांत्रिक बाबा ने 4 वर्षीय मासूम को तलवार के कई वार करके बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके चलते मासूम बालक के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक गहरे घाव हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Also Read: 'भूत प्रेत का साया है...' बोलकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ गिरफ्तार

तांत्रिक के चबूतरे पर चढ़ने पर मासूम पर किया वारः घटना के बाद परिजनों द्वारा असनावर थाने में शनिवार को प्रकरण दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक विजेश रेबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बालक के पिता गोविंद गुर्जर निवासी फतेहगढ़ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह उसकी पत्नी और 4 वर्षीय पुत्र कर्मवीर सहित ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों के साथ असनावर क्षेत्र के डूंगर गांव के समीप स्थित पंत की माता स्थल पर अपने रिश्तेदारों के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गया था. कार्यक्रम के दौरान अपने रिश्तेदारों के साथ वह भोजन कर रहा था. उसी दौरान उनका 4 वर्षीय बालक कर्मवीर पास के ही एक तांत्रिक के चबूतरे पर चला गया. तांत्रिक विजेश रेबारी वहां अंधविश्वास के चलते जादू टोने की क्रियाएं कर रहा था. जैसे ही 4 वर्षीय बालक चबूतरे पर चढ़ा, तो तांत्रिक ने उसके शरीर में माताजी की आत्मा आने का ढोंग करते हुए बालक पर तलवार से वार कर दिया. धारदार तलवार से उसने बालक के शरीर आधा दर्जन से अधिक घाव कर दिए.

Also Read: Rajasthan Double Murder : तांत्रिक ने फेवीक्विक डालकर युवक-युवती को उतारा था मौत के घाट...

बच्चे के चीखने पर तांत्रिक के पास पहुंचे परिजनः घायल बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिजन दौड़कर चबूतरे पर पहुंचे. जहां बालक कर्मवीर घायल हालत में रोता-बिलखता नजर आया. परिजन आनन-फानन में उसे उठाकर असनावर चिकित्सालय पहुंचे और बालक का उपचार करवाया. उसके बाद परिजन शनिवार को असनावर थाने पहुंचे और पूरी घटना से अवगत कराते हुए आरोपी तांत्रिक विजेश रेबारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया. असनावर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तांत्रिक विजेश रेबारी के खिलाफ 4 वर्षीय मासूम को तलवार से घायल किए जाने को लेकर परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने की तांत्रिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगः घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंधविश्वास के नाम पर लोगों को शिकार बनाया जाता है. खुशकिस्मती से तलवार का वार बालक के गले पर नहीं लगा, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो जाती. परिजनों ने मांग की है, कि आरोपी तांत्रिक को जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. परिजनों ने बताया कि यह आरोपी तांत्रिक बीते कई वर्षों से पंत की माताजी स्थल पर एक चबूतरे की स्थापना कर तंत्र क्रियाएं व अंधविश्वास का ढोंग करता है. वह भोले-भाले ग्रामीणों को अंधविश्वास के जाल में उलझा कर मोटी राशि वसूल करता है. क्षेत्र के ग्रामीणों को भी उसने डरा धमकाकर अंधविश्वास के खेल से अपने वश में किया हुआ है. जिसके कारण ऐसी घटनाओं के बावजूद क्षेत्र के ग्रामीण उसका विरोध नहीं करते हैं.

तांत्रिक ने 4 साल के मासूम पर तलवार से किए कई वार

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक 4 वर्षीय मासूम की जान पर बन आई. घटना थाना क्षेत्र के डूंगर गांव के समीप पंत की माताजी स्थल की है. जहां एक तांत्रिक बाबा ने 4 वर्षीय मासूम को तलवार के कई वार करके बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके चलते मासूम बालक के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक गहरे घाव हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Also Read: 'भूत प्रेत का साया है...' बोलकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ गिरफ्तार

तांत्रिक के चबूतरे पर चढ़ने पर मासूम पर किया वारः घटना के बाद परिजनों द्वारा असनावर थाने में शनिवार को प्रकरण दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक विजेश रेबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बालक के पिता गोविंद गुर्जर निवासी फतेहगढ़ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह उसकी पत्नी और 4 वर्षीय पुत्र कर्मवीर सहित ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों के साथ असनावर क्षेत्र के डूंगर गांव के समीप स्थित पंत की माता स्थल पर अपने रिश्तेदारों के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गया था. कार्यक्रम के दौरान अपने रिश्तेदारों के साथ वह भोजन कर रहा था. उसी दौरान उनका 4 वर्षीय बालक कर्मवीर पास के ही एक तांत्रिक के चबूतरे पर चला गया. तांत्रिक विजेश रेबारी वहां अंधविश्वास के चलते जादू टोने की क्रियाएं कर रहा था. जैसे ही 4 वर्षीय बालक चबूतरे पर चढ़ा, तो तांत्रिक ने उसके शरीर में माताजी की आत्मा आने का ढोंग करते हुए बालक पर तलवार से वार कर दिया. धारदार तलवार से उसने बालक के शरीर आधा दर्जन से अधिक घाव कर दिए.

Also Read: Rajasthan Double Murder : तांत्रिक ने फेवीक्विक डालकर युवक-युवती को उतारा था मौत के घाट...

बच्चे के चीखने पर तांत्रिक के पास पहुंचे परिजनः घायल बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिजन दौड़कर चबूतरे पर पहुंचे. जहां बालक कर्मवीर घायल हालत में रोता-बिलखता नजर आया. परिजन आनन-फानन में उसे उठाकर असनावर चिकित्सालय पहुंचे और बालक का उपचार करवाया. उसके बाद परिजन शनिवार को असनावर थाने पहुंचे और पूरी घटना से अवगत कराते हुए आरोपी तांत्रिक विजेश रेबारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया. असनावर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तांत्रिक विजेश रेबारी के खिलाफ 4 वर्षीय मासूम को तलवार से घायल किए जाने को लेकर परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों ने की तांत्रिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगः घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंधविश्वास के नाम पर लोगों को शिकार बनाया जाता है. खुशकिस्मती से तलवार का वार बालक के गले पर नहीं लगा, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो जाती. परिजनों ने मांग की है, कि आरोपी तांत्रिक को जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. परिजनों ने बताया कि यह आरोपी तांत्रिक बीते कई वर्षों से पंत की माताजी स्थल पर एक चबूतरे की स्थापना कर तंत्र क्रियाएं व अंधविश्वास का ढोंग करता है. वह भोले-भाले ग्रामीणों को अंधविश्वास के जाल में उलझा कर मोटी राशि वसूल करता है. क्षेत्र के ग्रामीणों को भी उसने डरा धमकाकर अंधविश्वास के खेल से अपने वश में किया हुआ है. जिसके कारण ऐसी घटनाओं के बावजूद क्षेत्र के ग्रामीण उसका विरोध नहीं करते हैं.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.