ETV Bharat / bharat

जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी - बाढ़ से टीकाकरण पर प्रभाव

कोरोना के खिलाफ जंग जारी है और इसके लिए टीकाकरण सबसे बड़ा अभियान है. प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है. तभी हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. सभी लोग वैक्सीन लगवाएं इसके लिए जीविका दीदी और टीकाकरण टीम काफी मेहनत कर रही है. घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही हैं.

जज्बे को सलाम
जज्बे को सलाम
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:23 PM IST

पटना : लगातार हो रही बाारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं. नदियों के उफान (Bihar Flood) की वजह से कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी जरूरी है. ऐसे में टीकाकरण टीम में शामिल जीविका दीदी (Jeevika Didi) घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में न सिर्फ जागरूक कर रही हैं, बल्कि पंचायत के हर गांव में हर घर तक पहुंच रही हैं.


एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, पटना जिले के घोसवारी प्रखंड में जहां मोहनपुर ग्राम टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए जीविका दीदी को बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग और जीविका दीदी की टीम इस चुनौती को पार कर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करने का काम कर रही है.

जिलाधिकारी ने की तारीफ
जिलाधिकारी ने इनकी तारीफ की है और इस तरह की प्रेरणा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही है. जिला मुख्यालय से दूरस्थ, विकट परिस्थिति में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम पहुंच रही है. एएनएम ममता कुमारी ने कहा कि जल जमाव के कारण टीकाकरण अभियान में काफी मुश्किल हो रही है. टीकाकरण के लिए लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. लेकिन फिर भी हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बाढ़ के पानी में हम यहां पहुंचे हैं, यह हमारे लिए एक चुनौती है.

कोरोना से लोगों की जान बचाने में जुटी टीम
पटना जिले की इसी टीम भावना और कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के कारण राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण में जिला को टॉप 10 में शामिल किया गया है. जिलाधिकारी ने इन कर्मियों के समर्पण एवं निष्ठा भाव को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें : बिहार : टीकाकरण का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन

टीकाकरण में टीम में सौरभ कुमार, बंटी कुमारी, आरती कुमारी, महेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ममता कुमारी, नीतू कुमारी शामिल हैं.

पटना : लगातार हो रही बाारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं. नदियों के उफान (Bihar Flood) की वजह से कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी जरूरी है. ऐसे में टीकाकरण टीम में शामिल जीविका दीदी (Jeevika Didi) घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में न सिर्फ जागरूक कर रही हैं, बल्कि पंचायत के हर गांव में हर घर तक पहुंच रही हैं.


एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, पटना जिले के घोसवारी प्रखंड में जहां मोहनपुर ग्राम टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए जीविका दीदी को बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग और जीविका दीदी की टीम इस चुनौती को पार कर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण करने का काम कर रही है.

जिलाधिकारी ने की तारीफ
जिलाधिकारी ने इनकी तारीफ की है और इस तरह की प्रेरणा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही है. जिला मुख्यालय से दूरस्थ, विकट परिस्थिति में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम पहुंच रही है. एएनएम ममता कुमारी ने कहा कि जल जमाव के कारण टीकाकरण अभियान में काफी मुश्किल हो रही है. टीकाकरण के लिए लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. लेकिन फिर भी हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. बाढ़ के पानी में हम यहां पहुंचे हैं, यह हमारे लिए एक चुनौती है.

कोरोना से लोगों की जान बचाने में जुटी टीम
पटना जिले की इसी टीम भावना और कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के कारण राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण में जिला को टॉप 10 में शामिल किया गया है. जिलाधिकारी ने इन कर्मियों के समर्पण एवं निष्ठा भाव को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें : बिहार : टीकाकरण का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन

टीकाकरण में टीम में सौरभ कुमार, बंटी कुमारी, आरती कुमारी, महेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ममता कुमारी, नीतू कुमारी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.