ETV Bharat / bharat

'27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद भी कांग्रेस बदलाव को तैयार नहीं, इसलिए छोड़ रहा पार्टी" - कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी गुजरात

कांग्रेस पार्टी से नेताओं का पलायन जारी है. इस बार गुजरात के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी से किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि 37 साल तक सेवा देने के बाद भारी मन से पार्टी छोड़ रहे हैं. जयराज सिंह परमार ने कहा कि 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद भी कांग्रेस नेतृत्व बदलाव लाने को तैयार नहीं है.

jai raj sinh parmar
जयराज सिंह परमार
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:54 PM IST

गांधीनगर : कांग्रेस पार्टी की 37 साल सेवा करने के बाद गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता जयराज सिंह परमार ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी. सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. जयराज सिंह परमार ने कहा, 'मैं बहुत भारी मन और दुख के साथ पार्टी छोड़ रहा हूं. मैंने कांग्रेस पार्टी में 37 साल सेवा की है, लेकिन राज्य में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं देखने के बाद और वह भी 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद कोई बदलाव नहीं होने पर, मैंने तय किया कि अब बहुत हो गया.'

tweet jairaj singh
ट्वीट

परमार का इस्तीफा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के पद से हटाए जाने के तीन दिन बाद आया है. पार्टी ने पुंजा वंश और वीरजी थुम्मर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) का नया मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है और यह बदलाव जयराज सिंह परमार और मनीष दोशी की जगह इसके प्रभारी रघु शर्मा की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार हुआ है.

परमार का इस्तीफा एकदम किसी आश्चर्य के रूप में नहीं आया है, क्योंकि उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए कहा था, 'मां बहुचर के आशीर्वाद से मेहसाणा में बहुचाराजी से एक नई शुरूआत हुई है. कबीले का क्या होगा, इसकी किसी को चिंता नहीं है, सरदार (प्रमुख) कौन होगा, इस पर सबकी लड़ाई है.' उनके इस ट्वीट से ही गुजरात कांग्रेस में खलबली मच गई थी.

उनके ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद, मेहसाणा के तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्य महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. मेहसाणा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरबार, बेचाराजी तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वघुभा जडेजा, बेचाराजी तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रानुभा जाला और जशुभाई प्रजापति ने बुधवार को भगवा पार्टी का दामन थाम लिया. बुधवार को मेहसाणा कांग्रेस के करीब 150 कार्यकर्ता और नेता भी भाजपा में शामिल हो गए.

परमार ने कहा, दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर होने के बाद भी वही पुराना नेतृत्व शीर्ष पर है. यही नेतृत्व, जो जीतने में असमर्थ है, पार्टी को चुनाव जीतना सिखा रहा है. और आलाकमान इसी के साथ बना हुआ है. मैंने इसे कई बार व्यक्त करने की कोशिश की, लेकिन इसे कभी नहीं सुना गया.

jai raj sinh parmar
जयराज सिंह परमार

उन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, '37 साल के संघर्ष के बाद, आपका भाई थक गया है, खुद से नहीं, बल्कि उन नेताओं के निष्क्रिय रवैये से थक गया है, जो लड़ना नहीं चाहते हैं. और ये नेता, पार्टी कार्यकर्ता की वफादारी, बलिदान, सेवा की कीमत पर ऐसा करते हैं. साथ ही नेतृत्व जमीनी हकीकत को समझना ही नहीं चाहता.'

परमार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं और सूत्रों के मुताबिक उनके शनिवार को शामिल होने की संभावना है. परमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पार्टी से दूरी बना ली थी. इस बीच, भाजपा के कई नेताओं ने परमार के फैसले का स्वागत किया है.

ये भी पढे़ं : अश्विनी कुमार का कांग्रेस पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है : मनीष तिवारी

गांधीनगर : कांग्रेस पार्टी की 37 साल सेवा करने के बाद गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता जयराज सिंह परमार ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी. सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. जयराज सिंह परमार ने कहा, 'मैं बहुत भारी मन और दुख के साथ पार्टी छोड़ रहा हूं. मैंने कांग्रेस पार्टी में 37 साल सेवा की है, लेकिन राज्य में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं देखने के बाद और वह भी 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद कोई बदलाव नहीं होने पर, मैंने तय किया कि अब बहुत हो गया.'

tweet jairaj singh
ट्वीट

परमार का इस्तीफा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के पद से हटाए जाने के तीन दिन बाद आया है. पार्टी ने पुंजा वंश और वीरजी थुम्मर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) का नया मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है और यह बदलाव जयराज सिंह परमार और मनीष दोशी की जगह इसके प्रभारी रघु शर्मा की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार हुआ है.

परमार का इस्तीफा एकदम किसी आश्चर्य के रूप में नहीं आया है, क्योंकि उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए कहा था, 'मां बहुचर के आशीर्वाद से मेहसाणा में बहुचाराजी से एक नई शुरूआत हुई है. कबीले का क्या होगा, इसकी किसी को चिंता नहीं है, सरदार (प्रमुख) कौन होगा, इस पर सबकी लड़ाई है.' उनके इस ट्वीट से ही गुजरात कांग्रेस में खलबली मच गई थी.

उनके ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद, मेहसाणा के तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्य महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए. मेहसाणा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरबार, बेचाराजी तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वघुभा जडेजा, बेचाराजी तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रानुभा जाला और जशुभाई प्रजापति ने बुधवार को भगवा पार्टी का दामन थाम लिया. बुधवार को मेहसाणा कांग्रेस के करीब 150 कार्यकर्ता और नेता भी भाजपा में शामिल हो गए.

परमार ने कहा, दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर होने के बाद भी वही पुराना नेतृत्व शीर्ष पर है. यही नेतृत्व, जो जीतने में असमर्थ है, पार्टी को चुनाव जीतना सिखा रहा है. और आलाकमान इसी के साथ बना हुआ है. मैंने इसे कई बार व्यक्त करने की कोशिश की, लेकिन इसे कभी नहीं सुना गया.

jai raj sinh parmar
जयराज सिंह परमार

उन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, '37 साल के संघर्ष के बाद, आपका भाई थक गया है, खुद से नहीं, बल्कि उन नेताओं के निष्क्रिय रवैये से थक गया है, जो लड़ना नहीं चाहते हैं. और ये नेता, पार्टी कार्यकर्ता की वफादारी, बलिदान, सेवा की कीमत पर ऐसा करते हैं. साथ ही नेतृत्व जमीनी हकीकत को समझना ही नहीं चाहता.'

परमार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं और सूत्रों के मुताबिक उनके शनिवार को शामिल होने की संभावना है. परमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पार्टी से दूरी बना ली थी. इस बीच, भाजपा के कई नेताओं ने परमार के फैसले का स्वागत किया है.

ये भी पढे़ं : अश्विनी कुमार का कांग्रेस पार्टी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है : मनीष तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.