देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश में खिलौनों के व्यवसाय में अचानक उछाल आया है. गेम के सेक्टर में भारत देश के युवा भी आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन अभी भी विदेश के कुछ गेम्स और खिलौनों ने युवाओं के दिलों में अपनी एक गहरी जगह बना कर रखी है. ऐसी ही दिलचस्पी जैपनीज एनीमे कैरेक्टर को लेकर युवाओं में खासतौर से देखने को मिल रही है. एनीमे कैरेक्टर जैपनीज शोज के कुछ ऐसे कैरेक्टर हैं, जिन्होंने युवाओं के दिलों पर अपनी गहरी छाप डाली है. भारत में जापान का एक खिलौना युवाओं में बेहद लोकप्रिय होता जा रहा है तो वहीं बाहर से आने वाले खिलौनों के साथ-साथ देश में बनने वाला स्टफ भी इन किरदारों में खूब लोकप्रिय हो रहा है.
जापानी एनीमे कैरेक्टर्स के दीवाने हैं युवा: 19 वर्षीय करन दीप सिंह बताते हैं कि जब वह क्लास 6th में थे, उस समय से वह जापानी टीवी शो एनीमे देखने लगे थे. अब बाजार में वही खिलौने उन्हें आकर्षित करते हैं. उनके पास अभी एनीमे मर्चेंडाइज का एक पूरा कलेक्शन है. आज बाजार में एनीमे किरदारों पर आधारित टी-शर्ट भी उपलब्ध हैं. एनीमे कैरेक्टर नारुटो की टी शर्ट अक्सर करन पहनते हैं और उन्होंने इन जापानी किरदारों के प्रति अपनी दिवानगी को भी बताया. उन्होंने बताया कि नारुटो के अलावा उनके पास शिपुडेन, माय हीरो एकेडेमिया, हाइकु और स्पिरिटेड अवे, माय नेबर टोटोरो जैसे खिलौनों का कलेक्शन है.
युवाओं में लोकप्रिय हुए एनीमे किरदार वाले खिलौने: वहीं एक और युवा विपुल शर्मा ने बताया कि वह लगातार इंटरनेट पर एनीमे किरदार वाले खिलौने ढूंढते रहे हैं. ऑनलाइन टॉय वेबसाइट पर उन्होंने कई ऐसे खिलौने खरीदे हैं. वह बताते हैं कि इन खिलौनों की ऑनलाइन टॉय वेबसाइट गीक मोंकी (GeekMonkey) से उन्होंने कई खिलौने ऑनलाइन आर्डर किये हैं. वो बताते हैं कि बाजार में आसानी से ये जापानीज खिलौने नहीं मिल पाते हैं और उनकी गुणवत्ता भी इतनी अच्छी नही होती है. लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट गीक मोंकी पर उन्हें कई विकल्प अच्छी गुणवत्ता के मिल पाते हैं.
क्या कहते हैं वेबसाइट संचालक: वहीं GeekMonkey ऑनलाइन टॉय वेबसाइट के संचालक ने बताया कि आजकल युवाओं में इस जापानी खिलौने के प्रति बेहद रुझान देखने को मिल रहा है. GeekMonkey संचालक अनिल थपलियाल बताते हैं कि उनकी वेबसाइट पर लगातार 15 साल से लेकर 22 साल तक के युवा इन किरदारों को ढूंढते हैं और ऑर्डर भी करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में अचानक इन किरदारों की लोकप्रियता बढ़ी है. उनकी कोशिश रहती है कि हर एक एनीमे फैन को उसकी उम्मीद के अनुसार खिलौना मिल पाए. साथ ही उन्होंने बताया कि केवल इम्पोर्टेड स्टफ में ही नहीं बल्कि देश में बनने वाले स्वदेशी स्टफ और टी-शर्ट इत्यादि में भी इन किरदारों की लोकप्रियता को देखते हुए काफी ऑर्डर मिल रहे हैं.
Geekmonkey की संस्थापक के अनुसार, एनीमे मर्चेंडाइज खरीदने वाले लोग भावनात्मक ग्राहक होते हैं, जो इतने लंबे समय से उत्पादों की तलाश कर रहे हैं. चूंकि एनीमे मर्चेंडाइज बेचने वाले कई ब्रांड नहीं हैं और उनका मानना है कि एनीमे की बढ़ती दीवानगी के साथ बाजार भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में अध्यापकों और डीएलएफ प्रशिक्षकों की कार्यशाला, खिलौने के माध्यम से सिखाया गया पढ़ाना
बढ़ता जा रहा है एनीमे का बाजार: इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने हालांकि इस शैली पर बड़े पैमाने पर आकर्षण प्राप्त करना शुरू कर दिया है. हाल ही में ग्लोबली एनीमे बाजार का आकार 2021 में 24.8 बिलियन डॉलर था. ग्रैंड व्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक इस इंडस्ट्री में 14 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इस इंडस्ट्री ने विश्व स्तर पर गुच्ची, नाइके और डोल्से गुब्बारा जैसे ब्रांडों की अपनी एनीमे मर्चेंडाइज रेंज में रुचि दिखाई है. भारत में यह सेक्टर अभी भी नए-पुराने स्टार्टअप तक ही सीमित है. इसके बावजूद भी ऑनलाइन टॉय के सबसे बड़े ब्रांड Geekmonkey India ने देहरादून में एनीमे स्टेचू और मर्चेंडाइज के अपने स्पेशल कलेक्शन से युवाओं को आकर्षित किया है. भारत के बाजार में इसकी काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि इसके साथ युवाओं का भावनात्मक पहलू भी जुड़ा है.