रायपुर/जांजगीर चांपा: विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी क्रम में भूपेश बघेल सरकार ने जांजगीर चांपा के खोखरा पुलिस ग्राउंड में 'भरोसे का सम्मेलन' आयोजित किया है. इसमें बतौर चीफ गेस्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. अध्यक्ष बनने के बाद ये उनकी दूसरी छत्तीगढ़ यात्रा है. मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद भी करेंगे.
जिले को मिलेगी 1043 विकास कार्यों की सौगात: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपये के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे. इसमें 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रुपये से अधिक के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण और 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन किया जाएगा.
जिले के 16 लाख वोटर्स पर कांग्रेस की नजर: चुनावी साल में कांग्रेस एक एक कदम पूरे एहतियात के साथ रख रही है. 2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार जांजगीर चांपा की आठ विधानसभा सीटों पर 16 लाख 44 हजार 827 वोटर्स हैं, जिनमें से 13 लाख 40 हजार 490 ने वोट डाले. बीजेपी को करीब चार लाख और बसपा को साढ़े तीन लाख वोट मिले थे. दोनों को 2-2 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस ने 4 लाख 86 हजार 314 वोट के साथ चार सीट पर कब्जा जमाया. चुनावी साल में कांग्रेस की नजर इन 16 लाख वोटर्स पर है, ताकि वोट परसेंटेज बढ़ाने के साथ ही चार से ज्यादा सीटें भी निकाली जा सकें.
दोपहर में पहुंचेंगे खड़गे और शाम में लौट जाएंगे दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को दोपहर सवा 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगे और हेलीकाॅप्टर से जांजगीर रवाना होंगे. दोपहर 1:30 बजे जांजगीर शहर में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 4:20 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
भरोसे के सम्मेलन में इनकी होगी शिरकत: भरोसे के सम्मेलन में बस्तर सांसद दीपक बैज, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, मंत्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे.
भाजपा और बसपा नेताओं को भी बनाया गया है गेस्ट: छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष प्रीति सिंह, ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच राधे थवाईत को भी अतिथि के रूप शामिल किया गया है.
भाजपा और बसपा के विधायकों ने लगाए ये आरोप: भरोसे का सम्मलेन के गेस्ट लिस्ट में अपना नाम होने के बाद बसपा विधायक इंदु बंजारे ने कार्यक्रम का विरोध किया. इंदु बंजारे ने सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक क्षेत्र के लोगों की अगुवाई को गलत बताया. साथ ही सरकारी खर्च पर राजनीतिक कार्यक्रम होने का आरोप लगाया. बसपा के पामगढ़ विधायक ने कार्यक्रम ने शामिल नहीं होने की बात कहीं. वहीं स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपना अलग प्रोटोकॉल जारी कर कार्यक्रम से दूरी बना ली है.
आधा किमी पहले पार्किंग की व्यवस्था: जांजगीर चांपा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम से पहले सभी इंतजाम पूरा कर लिए हैं. मुख्य मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर पहले गाड़ियों को रोकने और चारों तरफ पार्किंग व्यवस्था का दावा किया गया है.