बनिहाल/जम्मू : रामबन कस्बे के निकट जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क का एक हिस्सा ढहने के बाद उसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि इसके मरम्मत में कम से कम पांच दिन का वक्त लगेगा.
270 किलोमीटर का जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात पांच दिनों के लिये बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर आगे केला मोड़ के निकट पुल की एक क्रंक्रीट की दीवार गिरने से बीती रविवार शाम में सड़क का एक हिस्सा धंस गया.
राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) जतिंदर सिंह जवाहर ने बताया कि संबंधित निर्माण कंपनी ने क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू कर दी है, लेकिन इसे पूरा होने में कम से कम पांच दिन का वक्त लगेगा.
उन्होंने बताया कि सड़क को सहारा देने वाले पुल की 16 मीटर की दीवार गिरने से सड़क का एक हिस्सा धंस गया.
पढ़ें : लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध के बीच कायम है ह्यूमन इंटेलिजेंस का दबदबा
रामबन जिला प्रशासन के अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यह स्थान एक निर्माणाधीन सुरंग के नजदीक ही है. यह कश्मीर घाटी को सभी मौसमों में देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाला एकलौता राजमार्ग है.
भारी बर्फबारी और लगातार बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं की वजह से यह राजमार्ग पिछले सात दिनों से बंद था और इसे यातायात के लिए रविवार को हो खोला गया था.