श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने पाकिस्तान अपनी गतिविधि का संचालन करने वाले एक आतंकवादी के कई भूखंड कुर्क किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के कचामा गांव के रहने वाले और आतंकी संगठन अल बर्क के सदस्य अब्दुल राशिद कुरैशी उर्फ फारूक कुरैशी के खिलाफ एक मामले में एसआईयू ने ये कुर्कियां की है.
एक अधिकारी ने बताया कि भादंसं एवं गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में कुपवाड़ा थाने द्वारा की गयी जांच एवं सघन खुफिया सूचना संग्रहण के आधार पर कुपवाड़ा पुलिस की एसआईयू (विशेष जांच इकाई) की एक टीम ने जिले में विभिन्न स्थानों पर इस आतंकवादी की छह कैनाल एवं तीन मर्ला के भूखंडों की पहचान कर उन्हें कुर्की कर लिया. उन्होंने बताया कि इस कदम का मकसद कुरैशी के अवैध नेटवर्क को बाधित करना और आतंकी हरकत करने की उसकी क्षमता को कमजोर करना है.
अधिकारी ने बताया कि 90 के दशक के शुरूआत में वह पाकिस्तान चला गया था और तब से वह प्रदेश की शांति एवं सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा, 'वह आतंकवादी संगठन अल बर्क का सदस्य है और फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर से लांचिंग कमांडर के रूप में काम कर रहा है. अतीत में कई आतंकवादी हरकतों में फारूक की रणनीतिक संलिप्तता ने घाटी में लोगों को बहुत पीड़ा पहुंचायी है और बेगुनाह लोगों की जान ली है.' इसमें कहा गया है कि पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम का उद्देश्य उसके अवैध नेटवर्क को बाधित करना और आतंक के आगे के कृत्यों को अंजाम देने की उसकी क्षमता को प्रतिबंधित करना है. उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर पुलिस उसकी विध्वंसक गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए उसकी हरकतों पर पैनी नजर रख रही है.'
ये भी पढ़ें - अनुच्छेद 370 हटने के बाद बीते चार सालों में हुईं 958 मौतें, इनमें 683 आतंकवादी शामिल