ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : आतंकी गतिविधियों में लिप्त 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - Special Investigation unit

जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल जांच इकाई ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्त 13 लोगों के खिलाफ एनआईए कोर्ट (NIA court) में चार्जशीट दाखिल की है. पढ़ें पूरी खबर.

jammu kashmir police
जम्मू कश्मीर पुलिस
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:40 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने एक आतंकी मामले में एनआईए अदालत (NIA court) के समक्ष 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आरोप है कि इन्होंने आतंकवादियों की मदद की और उनके साथ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी.

  • Srinagar | Special Investigation Unit of J&K Police has filed charge sheet against 13 accused persons before the NIA court in a terror case. The accused persons had developed links with active terrorists & conspired with them for executing terrorist activities.

    — ANI (@ANI) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जम्मू और कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने एनआईए अदालत श्रीनगर के समक्ष 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है.

ट्वीट
ट्वीट

मामला 28 मई 2022 को पंजीकृत किया गया था. कमरवारी क्षेत्र के कुछ रिहायशी घरों में टीआरएफ (लश्कर के ऑफ-शूट) के सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शुरू में छह आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और एक और आरोपी सक्रिय आतंकवादी शारिक वानी को बाद में मामले में पकड़ा गया था. सातों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.

मामले में तीन (3) अभियुक्त विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए, जबकि तीन आरोपी बासित, मोमिन और उमैस टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादी हैं, जो फरार चल रहे हैं.

जांच से पता चला है कि आरोपी सक्रिय आतंकवादियों के संपर्क में थे. उन्होंने सामूहिक रूप से जिला श्रीनगर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साजिश रची. ये आतंकवादी रिहायशी मकानों में पनाह लिए हुए थे. इस वजह से इन सभी मकानों को यूएपीए अधिनियम की धारा 25 के तहत कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पढ़ें- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में की छापेमारी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने एक आतंकी मामले में एनआईए अदालत (NIA court) के समक्ष 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आरोप है कि इन्होंने आतंकवादियों की मदद की और उनके साथ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी.

  • Srinagar | Special Investigation Unit of J&K Police has filed charge sheet against 13 accused persons before the NIA court in a terror case. The accused persons had developed links with active terrorists & conspired with them for executing terrorist activities.

    — ANI (@ANI) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जम्मू और कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने एनआईए अदालत श्रीनगर के समक्ष 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है.

ट्वीट
ट्वीट

मामला 28 मई 2022 को पंजीकृत किया गया था. कमरवारी क्षेत्र के कुछ रिहायशी घरों में टीआरएफ (लश्कर के ऑफ-शूट) के सक्रिय आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शुरू में छह आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और एक और आरोपी सक्रिय आतंकवादी शारिक वानी को बाद में मामले में पकड़ा गया था. सातों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.

मामले में तीन (3) अभियुक्त विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए, जबकि तीन आरोपी बासित, मोमिन और उमैस टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादी हैं, जो फरार चल रहे हैं.

जांच से पता चला है कि आरोपी सक्रिय आतंकवादियों के संपर्क में थे. उन्होंने सामूहिक रूप से जिला श्रीनगर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साजिश रची. ये आतंकवादी रिहायशी मकानों में पनाह लिए हुए थे. इस वजह से इन सभी मकानों को यूएपीए अधिनियम की धारा 25 के तहत कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पढ़ें- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में की छापेमारी

Last Updated : Dec 2, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.