ETV Bharat / bharat

Jammu-Kashmir News: जम्मू पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझाया मर्डर केस, तीन आरोपी गिरफ्तार - हत्या के मामले

जम्मू के अखनूर चौकी चोरा इलाके में हुई एक हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने हत्याकांड के लिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

arrested in murder case
हत्याकांड में गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 9:21 PM IST

जम्मू: जम्मू के अखनूर चौकी चोरा इलाके के मुकड़ा गांव में बुधवार को पेंटर मुमताज अंसारी के बेटे गोरखपुर (यूपी) निवासी रजा दीन अंसारी की हत्या की गई थी. इसके पीछे की कहानी का खुलासा गुरुवार को जांच के बाद हुआ. पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या उसके छोटे भाई ने नहीं, बल्कि पास की झोपड़ी में रहने वाले तीन लोगों ने की है. पुलिस के मुताबिक हत्या में उसका छोटा भाई इजाज अंसारी और उसकी भाभी दोषी नहीं हैं.

अखनूर के SHO जहीर मुश्ताक ने बताया कि बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उनमें से तीन ने मुमताज की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि कुमार और देवेन्द्र कुमार के तौर पर हुई है और दोनों बंगन तहसील देवी नगर जिला पुणे (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी पवन कुमार निवासी बिजुली पुणे रियासी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि कुमार के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे कथित तौर पर मुमताज का गला काटा गया था.

पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी मुमताज के पास सुरेश कुमार की झोपड़ी में रहते थे. उन्होंने कहा कि किरायेदार सत्यापन के संबंध में डीएम के आदेश का उल्लंघन करने के लिए मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जम्मू: जम्मू के अखनूर चौकी चोरा इलाके के मुकड़ा गांव में बुधवार को पेंटर मुमताज अंसारी के बेटे गोरखपुर (यूपी) निवासी रजा दीन अंसारी की हत्या की गई थी. इसके पीछे की कहानी का खुलासा गुरुवार को जांच के बाद हुआ. पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या उसके छोटे भाई ने नहीं, बल्कि पास की झोपड़ी में रहने वाले तीन लोगों ने की है. पुलिस के मुताबिक हत्या में उसका छोटा भाई इजाज अंसारी और उसकी भाभी दोषी नहीं हैं.

अखनूर के SHO जहीर मुश्ताक ने बताया कि बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उनमें से तीन ने मुमताज की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि कुमार और देवेन्द्र कुमार के तौर पर हुई है और दोनों बंगन तहसील देवी नगर जिला पुणे (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी पवन कुमार निवासी बिजुली पुणे रियासी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि कुमार के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिससे कथित तौर पर मुमताज का गला काटा गया था.

पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी मुमताज के पास सुरेश कुमार की झोपड़ी में रहते थे. उन्होंने कहा कि किरायेदार सत्यापन के संबंध में डीएम के आदेश का उल्लंघन करने के लिए मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.