ETV Bharat / bharat

Jammu kashmir : नेकां के वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद लारमी का व्यावसायिक भवन गिराया गया - जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल मजीद लारमी के व्यावसायिक भवन को आज गिरा दिया गया. प्रशासन का कहना है कि यह भवन अवैध अतिक्रमण था.

NC leader commercial building demolished
नेकां नेता का व्यावसायिक भवन गिराया गया
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 4:45 PM IST

देखें वीडियो

अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के विनपोह इलाके में सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद लारमी के व्यावसायिक भवन को गिरा दिया गया. उक्त कार्रवाई सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ चल रहे विध्वंस अभियान के दौरान की गई. बताया जाता है कि अब्दुल मजीद के जिस भवन को बुलडोजर से गिराया गया. इस भवन में दो मंजिलें हैं जिसमें जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा भी है. हालांकि शासन की ओर से नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंदर स्वयं भवन गिराने की बात कही गई थी और कहा गया था कि भवन सरकारी भूमि पर बना है. लेकिन भवन को गिराने की आधिकारिक प्रक्रिया आज शुरू हुई.

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को शोपियां जिले में एक पूर्व मंत्री के वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया था. शोपियां जिला प्रशासन ने कहा था कि अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत 17 हेक्टेयर भूमि को प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है. प्रशासन की ओर से ट्वीट किया गया, 'सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हमारे अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत एक पूर्व समाज कल्याण मंत्री से संबंधित एक वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.'

साथ ही कह गया कि हमारे नवीनतम अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों से 343 कनाल और 4 मरला सरकारी भूमि को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया है. हमारी सार्वजनिक भूमि को पुनः हासिल करने और उसकी रक्षा करने का अभियान जारी रहेगा. वहीं प्रशासन ने अभियान के तहत श्रीनगर हवाई अड्डे के पास पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अली मोहम्मद सागर के आवासीय घर की बाहरी दीवार को गिरा दिया था.

ये भी पढ़ें - Police Rescues Norwegian Tourist : गुलमर्ग में स्कीइंग के दौरान लापता हुए नार्वे के पर्यटक को बचाया गया

देखें वीडियो

अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के विनपोह इलाके में सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद लारमी के व्यावसायिक भवन को गिरा दिया गया. उक्त कार्रवाई सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ चल रहे विध्वंस अभियान के दौरान की गई. बताया जाता है कि अब्दुल मजीद के जिस भवन को बुलडोजर से गिराया गया. इस भवन में दो मंजिलें हैं जिसमें जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा भी है. हालांकि शासन की ओर से नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंदर स्वयं भवन गिराने की बात कही गई थी और कहा गया था कि भवन सरकारी भूमि पर बना है. लेकिन भवन को गिराने की आधिकारिक प्रक्रिया आज शुरू हुई.

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को शोपियां जिले में एक पूर्व मंत्री के वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया था. शोपियां जिला प्रशासन ने कहा था कि अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत 17 हेक्टेयर भूमि को प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है. प्रशासन की ओर से ट्वीट किया गया, 'सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हमारे अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत एक पूर्व समाज कल्याण मंत्री से संबंधित एक वाणिज्यिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.'

साथ ही कह गया कि हमारे नवीनतम अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों से 343 कनाल और 4 मरला सरकारी भूमि को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया है. हमारी सार्वजनिक भूमि को पुनः हासिल करने और उसकी रक्षा करने का अभियान जारी रहेगा. वहीं प्रशासन ने अभियान के तहत श्रीनगर हवाई अड्डे के पास पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अली मोहम्मद सागर के आवासीय घर की बाहरी दीवार को गिरा दिया था.

ये भी पढ़ें - Police Rescues Norwegian Tourist : गुलमर्ग में स्कीइंग के दौरान लापता हुए नार्वे के पर्यटक को बचाया गया

Last Updated : Jan 30, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.