पुंछ/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार तड़के नियंत्रण रेखा (LOC) के जरिये 17 किलोग्राम नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि शाहपुर सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठियों के खिलाफ यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि घुसपैठिये पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के चंजल गांव के निवासी हैं.
जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सैनिकों ने शनिवार की रात सवा 10 बजे पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सीमा बाड़ के पास घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने बताया, 'मध्य रात्रि में घुसपैठियों ने एलओसी को पार करने का प्रयास किया. मुस्तैद जवान घुसपैठिये के समूह पर लगातार नजर रख रहे थे. रात दो बजे जवानों ने घुसपैठियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देख उन्हें ललकारा.'
-
J&K | In an infiltration bid foiled by Indian Army in Poonch Sector, a search operation was launched wherein body of one intruder was recovered. Other two intruders were apprehended alive. Three bags with 14 packets of Narcotics weighing approx 17 kgs, Pakistan currency, some… pic.twitter.com/3dBkVXNrIK
— ANI (@ANI) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | In an infiltration bid foiled by Indian Army in Poonch Sector, a search operation was launched wherein body of one intruder was recovered. Other two intruders were apprehended alive. Three bags with 14 packets of Narcotics weighing approx 17 kgs, Pakistan currency, some… pic.twitter.com/3dBkVXNrIK
— ANI (@ANI) April 9, 2023J&K | In an infiltration bid foiled by Indian Army in Poonch Sector, a search operation was launched wherein body of one intruder was recovered. Other two intruders were apprehended alive. Three bags with 14 packets of Narcotics weighing approx 17 kgs, Pakistan currency, some… pic.twitter.com/3dBkVXNrIK
— ANI (@ANI) April 9, 2023
उन्होंने कहा कि जैसे ही घुसपैठिये भागने लगे, उन पर गोलियां चलाई गईं. प्रवक्ता ने कहा कि उनमें से एक को गोली मार दी गई, जबकि अन्य दो अंधेरे, घने जंगल और चट्टानों का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकले. लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, 'इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई, ताकि घुसपैठिये भाग न सकें और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें मारे गए घुसपैठिया का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया.'
उन्होंने कहा कि जैसे ही जंगल में तलाशी अभियान आगे बढ़ा, अन्य दो घुसपैठियों को पकड़ लिया गया. उनमें से एक घुसपैठिया घायल अवस्था में है. प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान 17 किलोग्राम मादक पदार्थ के 14 पैकेट, पाकिस्तानी मुद्रा, कुछ दस्तावेज और खाने-पीने के सामान समेत तीन बैग बरामद किए गए. गिरफ्तार घुसपैठियों से प्रारंभिक पूछताछ का हवाला देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि उन्होंने (घुसपैठियों ने) दावा किया कि वे पीओजेके के चंजल गांव के निवासी हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, 'अपनी त्वरित कार्रवाई से सेना के मुस्तैद जवानों ने नार्को-आतंकी समूह की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है, जो अपने नापाक मंसूबों के जरिये पुंछ और राजौरी जिलों में शांति भंग करना चाहता था.' अधिकारियों ने मारे गए घुसपैठिये की पहचान शरीफ कोहली (45) और उसके गिरफ्तार सहयोगियों की पहचान शकील चौधरी (32) तथा तारिक कोहली (40) के रूप में की है.
ये भी पढ़ें- गुजरात पुलिस ठग किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर से अहमदाबाद लेकर आई
(पीटीआई-भाषा)