ETV Bharat / bharat

पुलवामा में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, अजहर महमूद का रिश्तेदार आतंकी सैफुल्ला उर्फ लंबू ढेर - दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

two terrorists killed, encounter in Pulwama
पुलवामा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 4:51 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इसमें से एक आतंकी मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ ​​लंबू उर्फ ​​अदनान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के सदस्य को ढेर करके सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की.

इस बारे में चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोली चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी सर्च अभियान चलाया गया.

पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलवामा एनकाउंटर में मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ ​​लंबू उर्फ ​​अदनान मसूद अजहर के परिवार से था. वह लेथपोरा हमले की साजिश और योजना में शामिल था. फिदायीन हमले के दिन तक आदिल डार के साथ रहे, आदिल डार के वायरल वीडियो में उसकी आवाज थी.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकी कनेक्शन की जांच में 14 स्थानों पर NIA की छापेमारी

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को मुठभेड़ में मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.

(एएनआई-पीटीआई)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इसमें से एक आतंकी मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ ​​लंबू उर्फ ​​अदनान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के सदस्य को ढेर करके सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की.

इस बारे में चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोली चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी सर्च अभियान चलाया गया.

पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलवामा एनकाउंटर में मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ ​​लंबू उर्फ ​​अदनान मसूद अजहर के परिवार से था. वह लेथपोरा हमले की साजिश और योजना में शामिल था. फिदायीन हमले के दिन तक आदिल डार के साथ रहे, आदिल डार के वायरल वीडियो में उसकी आवाज थी.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकी कनेक्शन की जांच में 14 स्थानों पर NIA की छापेमारी

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को मुठभेड़ में मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.

(एएनआई-पीटीआई)

Last Updated : Jul 31, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.