श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इसमें से एक आतंकी मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के सदस्य को ढेर करके सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की.
इस बारे में चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोली चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी सर्च अभियान चलाया गया.
आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलवामा एनकाउंटर में मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान मसूद अजहर के परिवार से था. वह लेथपोरा हमले की साजिश और योजना में शामिल था. फिदायीन हमले के दिन तक आदिल डार के साथ रहे, आदिल डार के वायरल वीडियो में उसकी आवाज थी.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : आतंकी कनेक्शन की जांच में 14 स्थानों पर NIA की छापेमारी
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े सबसे बड़े पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को मुठभेड़ में मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है.
(एएनआई-पीटीआई)