पुलवामा : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के सात जिलों में 15 स्थानों पर तलाशी ली. एनआईए द्वारा 2021 और 2022 में दर्ज किए गए दो मामलों के संबंध में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में इन स्थानों पर तलाशी चल रही है. दो मामलों में से एक एनआईए की दिल्ली शाखा द्वारा 2021 में दर्ज किया गया था. दूसरा आतंकवाद विरोधी एजेंसी की जम्मू शाखा द्वारा 2022 में दर्ज किया गया था. ये तलाशी शनिवार सुबह से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है.
पढ़ें : Arsh Dhalla: एनआईए ने कनाडा के लिस्टेड आतंकवादी के दो वांछित गुर्गों को पकड़ा
आरसी 3/21/एनआईए/डीएलआई और आरसी 5/22/एनआईए/जेएमयू में श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा के सात जिलों में 15 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में 13 स्थानों पर छापे मारने के लगभग पांच दिनों बाद यह दूसरी छापेमारी अभियान चलाया है. इससे पहले आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) द्वारा रची गई आतंकवादी साजिश के एक मामले में छापेमारी की गई थी.
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न अभियुक्त संगठन और उनके सहयोगी और ऑफ-शूट अपने पाकिस्तानी कमांडरों और संचालकों के इशारे पर विभिन्न छद्म नामों से काम कर रहे हैं. एजेंसी ने 15 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में छापेमारी की. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के कई संदिग्धों और ओडब्ल्यूजी के परिसरों पर तलाशी ली गई. 23 दिसंबर, 2022 को एनआईए ने कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में 14 स्थानों पर तलाशी भी ली.
पढ़ें : एनआईए ने आतंकवादी समूह की मदद करने के मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया