श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. यही वजह है कि पार्टी के 20 नेताओं ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को हटाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को अध्यक्ष बनाने की मांग की है.
पार्टी में मांग करने ये नेता गुलाब नबी आजाद के करीबी बताए जाते हैं. वहीं प्रदेश में पार्टी में बिखराव की स्थिति है. इसी क्रम में पार्टी के नेताओं ने गुलाम अहमद मीर को पद से हटाने के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है.
ये भी पढ़ें - आजाद बोले- हिंदुत्व की IS से तुलना गलत, कोर्स करेक्शन में जुटे खुर्शीद, बोले- उच्च स्तर का है हिंदू धर्म
बता दें कि गुलाम नबी आजाद के प्रदेश की यात्रा के दौरान पार्टी के कई नेता उनसे मिले लेकिन गुलाम अहमद मीर और उनके कुछ करीबियों ने दूरी बनाए रखी. पिछले पांच साल से गुलाम अहमद मीर पार्टी के कई कार्यक्रमों से ज्यादातर वरिष्ठ नेता नदारद रहे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इन नेताओं ने गुलाम अहमद मीर की जगह गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की कमान देने की मांग की है.