नई दिल्ली : 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की और यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की. टेलीफोन पर हुई बातचीत में जयशंकर और ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी विचार-विमर्श किया. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारे बीच टू प्लस टू वार्ता से पहले विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की. द्विपक्षीय मुद्दों और यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की.'
-
Spoke to @SecBlinken ahead of our 2+2 consultations.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Discussed bilateral issues and latest developments pertaining to Ukraine.
">Spoke to @SecBlinken ahead of our 2+2 consultations.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 5, 2022
Discussed bilateral issues and latest developments pertaining to Ukraine.Spoke to @SecBlinken ahead of our 2+2 consultations.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 5, 2022
Discussed bilateral issues and latest developments pertaining to Ukraine.
भारत-अमेरिका 'टू प्लस टू' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता का अगला चरण 11 अप्रैल को वाशिंगटन में निर्धारित है. हालांकि अभी वार्ता को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत करने के लिए वाशिंगटन जाएंगे.
पढ़ें- जयशंकर से मिले एंटनी ब्लिंकन, द्विपक्षीय संबंधों समेत कई विषयों पर की चर्चा
(पीटीआई-भाषा)