ETV Bharat / bharat

Jairam Ramesh : जयराम बोले- केवल कांग्रेस वाला गठबंधन ही कर सकता है भाजपा से मुकाबला - कांग्रेस 2024 में विपक्षी गठबंधन का आधार हो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4080 किलोमीटर की दूरी तय की गई. जयराम रमेश ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनने वाले किसी भी विपक्षी गठबंधन का आधार उनकी पार्टी को होना होगा.

Jairam Ramesh
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:56 PM IST

सुनिए जयराम रमेश ने क्या कहा

श्रीनगर/अवंतीपोरा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनने वाले किसी भी विपक्षी गठबंधन का आधार उनकी पार्टी को होना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राय में कांग्रेस को 2029 के लोकसभा चुनाव में हर राज्य में अपने दम पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

रमेश ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के संपन्न होने के बाद गुजरात के पोरबंदर से अरुणाचल प्रदेश के परशुरामपुर कुंड तक एक और यात्रा निकाली जाए, लेकिन इस बारे में आखिरकार पार्टी को फैसला करना है.

उनका कहना है, 'मैं निश्चित तौर पर इस बारे में विचार कर रहा हूं. पार्टी यात्रा निकालेगी या नहीं, मैं इस बारे में अभी नहीं कह सकता. परंतु जब उदयपुर में (चिंतन शिविर के दौरान) भारत जोड़ो यात्रा की बात हुई थी, तब पश्चिम से पूर्व की ओर भी यात्रा करने के बारे में विचार हुआ था.'

यह पूछे जाने पर कि क्या 'भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का आधार बनेगी, तो रमेश ने कहा, 'मैं ऐसा मानता हूं. इसका कारण भी है, क्योंकि हम आज भी (भाजपा के अलावा) सही मायनों में एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी हैं.'

कांग्रेस नेता के अनुसार, 'हम भले ही कई राज्यों की सत्ता में नहीं हैं, लेकिन हर गांव, मोहल्ले, ब्लॉक, कस्बे और शहर में आपको कांग्रेस का कार्यकर्ता, कांग्रेसी परिवार मिलेगा.'

रमेश ने दावा किया कि भाजपा भले ही सत्ता में है, लेकिन व्यापक मौजूदगी की बात करें, तो कांग्रेस एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक शक्ति है. उन्होंने कहा, 'हां, हम आधार हैं. हम भाजपा का मुकाबला करेंगे. कांग्रेस के इर्द-गिर्द बनने वाला गठबंधन ही यह (भाजपा का मुकाबला) कर सकता है.'

रमेश के अनुसार, आदर्श स्थिति में वह चाहेंगे कि कांग्रेस भाजपा का अकेले मुकाबला करे, लेकिन 2024 में शायद यह वास्तविक नहीं हो. उन्होंने कहा, 'मेरी राय है कि 2029 में हमें हर राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए. परंतु मैं भलीभांति जानता हूं कि मेरे इस रुख को पार्टी के भीतर ही शायद समर्थन नहीं मिले.'

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कांग्रेस ने अपने सहयोगियों को बहुत ज्यादा दायरा प्रदान किया और यही संगठन के निर्माण के लिए हानिकारक है. रमेश ने कहा कि राहुल गांधी का हमेशा यही कहना रहा है कि पहले संगठन का निर्माण हो और फिर पार्टी सत्ता में आएगी, लेकिन कांग्रेस ने इसके उलट किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह रुख सही है.

यह पूछे जाने पर कि क्या निजी महत्वाकांक्षाओं के कारण कई राज्यों में कांग्रेस की उम्मीदों को झटका लग रहा है और राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का टकराव का समाधान कैसे होगा, तो रमेश ने कहा, 'निजी महत्वाकांक्षा कांग्रेस की व्यथा रही है. भारत जोड़ो यात्रा सामूहिक उद्देश्य और एकजुटता की भावना लेकर आई है तथा इसी की राजस्थान समेत सभी राज्यों में जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि संगठन व्यक्तियों के अहम और महत्वाकांक्षा से ऊपर होता है और जो संगठन के लिए अच्छा है, वही पार्टी से जुड़े व्यक्तियों के लिए अच्छा है, लेकिन जो किसी व्यक्ति के लिए अच्छा है, जरूरी नहीं है कि वह पार्टी के लिए भी अच्छा हो. कांग्रेस महासचिव ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के संदर्भ में विमर्श में भी बदलाव हुआ है.

जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4080 किलोमीटर की दूरी तय की गई, जिसमें 136 दिन लगे. उन्होंने कहा कि यात्रा इसलिए सफल रही क्योंकि जिस तरह और उत्साह से लोग यात्रा में शामिल हुए, उसकी उम्मीद नहीं थी. ऐसे में साफ है कि लोग बीजेपी द्वारा धर्म, जाति, रंग और नस्ल के आधार पर फैलाई जा रही नफरत से तंग आ चुके हैं.

जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराना प्राथमिकता : वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) मुख्यालय में भारत जोड़ो यात्रा से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की 'बहाली' सर्वोच्च प्राथमिकता है और जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए तथा इसके बाद पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए.

रमेश ने शुक्रवार को कहा था कि यात्रा में राज्य में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और गुपकर गठबंधन जैसे राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाएगी, क्योंकि इन मुद्दों को उठाने के लिए अन्य अवसर होंगे. उन्होंने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में रोज-रोज और व्यापक चिंता वाले कई राजनीतिक मुद्दे हैं.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी ने पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया है, जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली अत्यंत जरूरी और प्राथमिकता है.'

रमेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना दूसरी प्राथमिकता है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह सब तभी करना होगा, जब लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी तरह से बहाल हो और जम्मू कश्मीर एक बार फिर भारतीय संघ का पूर्ण राज्य हो तथा लद्दाख अनुसूची-छह के तहत संवैधानिक शक्तियों का आनंद ले रहा हो. रमेश ने कहा कि रविवार को यहां नेहरू पार्क पहुंचने पर यात्रा कुल 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकार रसूल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया. दोनों जगहों पर इतने लोग थे कि प्रशासन को भीड़ को संभालना पड़ा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़क के दोनों ओर लाइन लगा दी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश में फैली नफरत को प्यार में बदलने और देश की जनता को एक करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कांग्रेस सफल रही.

पढ़ें- Congress on Bharat jodo yatra : 'राहुल की यात्रा वैचारिक कारणों से है, 2024 के लिए गठबंधन बाद में होगा'

(भाषा इनपुट के साथ)

सुनिए जयराम रमेश ने क्या कहा

श्रीनगर/अवंतीपोरा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनने वाले किसी भी विपक्षी गठबंधन का आधार उनकी पार्टी को होना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राय में कांग्रेस को 2029 के लोकसभा चुनाव में हर राज्य में अपने दम पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

रमेश ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के संपन्न होने के बाद गुजरात के पोरबंदर से अरुणाचल प्रदेश के परशुरामपुर कुंड तक एक और यात्रा निकाली जाए, लेकिन इस बारे में आखिरकार पार्टी को फैसला करना है.

उनका कहना है, 'मैं निश्चित तौर पर इस बारे में विचार कर रहा हूं. पार्टी यात्रा निकालेगी या नहीं, मैं इस बारे में अभी नहीं कह सकता. परंतु जब उदयपुर में (चिंतन शिविर के दौरान) भारत जोड़ो यात्रा की बात हुई थी, तब पश्चिम से पूर्व की ओर भी यात्रा करने के बारे में विचार हुआ था.'

यह पूछे जाने पर कि क्या 'भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का आधार बनेगी, तो रमेश ने कहा, 'मैं ऐसा मानता हूं. इसका कारण भी है, क्योंकि हम आज भी (भाजपा के अलावा) सही मायनों में एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी हैं.'

कांग्रेस नेता के अनुसार, 'हम भले ही कई राज्यों की सत्ता में नहीं हैं, लेकिन हर गांव, मोहल्ले, ब्लॉक, कस्बे और शहर में आपको कांग्रेस का कार्यकर्ता, कांग्रेसी परिवार मिलेगा.'

रमेश ने दावा किया कि भाजपा भले ही सत्ता में है, लेकिन व्यापक मौजूदगी की बात करें, तो कांग्रेस एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक शक्ति है. उन्होंने कहा, 'हां, हम आधार हैं. हम भाजपा का मुकाबला करेंगे. कांग्रेस के इर्द-गिर्द बनने वाला गठबंधन ही यह (भाजपा का मुकाबला) कर सकता है.'

रमेश के अनुसार, आदर्श स्थिति में वह चाहेंगे कि कांग्रेस भाजपा का अकेले मुकाबला करे, लेकिन 2024 में शायद यह वास्तविक नहीं हो. उन्होंने कहा, 'मेरी राय है कि 2029 में हमें हर राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए. परंतु मैं भलीभांति जानता हूं कि मेरे इस रुख को पार्टी के भीतर ही शायद समर्थन नहीं मिले.'

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कांग्रेस ने अपने सहयोगियों को बहुत ज्यादा दायरा प्रदान किया और यही संगठन के निर्माण के लिए हानिकारक है. रमेश ने कहा कि राहुल गांधी का हमेशा यही कहना रहा है कि पहले संगठन का निर्माण हो और फिर पार्टी सत्ता में आएगी, लेकिन कांग्रेस ने इसके उलट किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह रुख सही है.

यह पूछे जाने पर कि क्या निजी महत्वाकांक्षाओं के कारण कई राज्यों में कांग्रेस की उम्मीदों को झटका लग रहा है और राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का टकराव का समाधान कैसे होगा, तो रमेश ने कहा, 'निजी महत्वाकांक्षा कांग्रेस की व्यथा रही है. भारत जोड़ो यात्रा सामूहिक उद्देश्य और एकजुटता की भावना लेकर आई है तथा इसी की राजस्थान समेत सभी राज्यों में जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि संगठन व्यक्तियों के अहम और महत्वाकांक्षा से ऊपर होता है और जो संगठन के लिए अच्छा है, वही पार्टी से जुड़े व्यक्तियों के लिए अच्छा है, लेकिन जो किसी व्यक्ति के लिए अच्छा है, जरूरी नहीं है कि वह पार्टी के लिए भी अच्छा हो. कांग्रेस महासचिव ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के संदर्भ में विमर्श में भी बदलाव हुआ है.

जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4080 किलोमीटर की दूरी तय की गई, जिसमें 136 दिन लगे. उन्होंने कहा कि यात्रा इसलिए सफल रही क्योंकि जिस तरह और उत्साह से लोग यात्रा में शामिल हुए, उसकी उम्मीद नहीं थी. ऐसे में साफ है कि लोग बीजेपी द्वारा धर्म, जाति, रंग और नस्ल के आधार पर फैलाई जा रही नफरत से तंग आ चुके हैं.

जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराना प्राथमिकता : वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) मुख्यालय में भारत जोड़ो यात्रा से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की 'बहाली' सर्वोच्च प्राथमिकता है और जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए तथा इसके बाद पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए.

रमेश ने शुक्रवार को कहा था कि यात्रा में राज्य में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और गुपकर गठबंधन जैसे राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाएगी, क्योंकि इन मुद्दों को उठाने के लिए अन्य अवसर होंगे. उन्होंने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में रोज-रोज और व्यापक चिंता वाले कई राजनीतिक मुद्दे हैं.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी ने पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया है, जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली अत्यंत जरूरी और प्राथमिकता है.'

रमेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना दूसरी प्राथमिकता है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह सब तभी करना होगा, जब लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी तरह से बहाल हो और जम्मू कश्मीर एक बार फिर भारतीय संघ का पूर्ण राज्य हो तथा लद्दाख अनुसूची-छह के तहत संवैधानिक शक्तियों का आनंद ले रहा हो. रमेश ने कहा कि रविवार को यहां नेहरू पार्क पहुंचने पर यात्रा कुल 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वकार रसूल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया. दोनों जगहों पर इतने लोग थे कि प्रशासन को भीड़ को संभालना पड़ा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़क के दोनों ओर लाइन लगा दी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश में फैली नफरत को प्यार में बदलने और देश की जनता को एक करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कांग्रेस सफल रही.

पढ़ें- Congress on Bharat jodo yatra : 'राहुल की यात्रा वैचारिक कारणों से है, 2024 के लिए गठबंधन बाद में होगा'

(भाषा इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.