एर्नाकुलम: केरल में लोकप्रिय अभिनेता विनायकन को थाने में हंगामा करने के मामले में राहत मिल गई है. 'जेलर' फेम अभिनेता विनायकन को मंगलवार को एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले कल शाम पारिवारिक समस्या से जुड़ी विनायकन की शिकायत पर पुलिस कलूर स्थित विनायकन के फ्लैट पर पहुंची और जांच की.
उस वक्त एक्टर ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद वहां से लौट आई. बाद में विनायकन ने फिर से पुलिस स्टेशन को फोन किया. लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. तभी एर्नाकुलम नॉर्थ स्टेशन पहुंचे विनायकन ने पुलिसकर्मियों से बहस की और वहां हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ सरकारी कर्तव्यों में बाधा डालने का मामला दर्ज किया.
पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अनियंत्रित व्यवहार और सरकारी अधिकारियों के साथ अनुचित व्यवहार जैसी जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोप लगाया कि विनायकन शराब के नशे में थे. वे विनायकन को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल ले गए और चिकित्सीय परीक्षण कराया. जांच में पुष्टि हुई कि अभिनेता नशे में थे.
बाद में उन्हें एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाया गया. बताया गया कि देर रात तक जमानत प्रक्रिया पूरी हुई इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. बता दें कि मलयालम एक्टर विनायकन हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में एक्टिंग की. फिल्म में रजनीकांत के साथ लीड रोल में विनायकन समेत कई अन्य एक्टर्स हैं.