ETV Bharat / bharat

Raipur latest news : जेल में बंद IAS समीर विश्नोई सस्पेंड , मनी लॉड्रिंग का लगा है आरोप - ED action on IAS Sameer Vishnoi

jailed IAS Samir Bishnoi suspended मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे IAS समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें कि समीर विश्नोई के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.ED action on IAS Sameer Vishnoi

ias sameer vishnoi
आईएएस समीर विश्नोई सस्पेंड
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:21 PM IST

रायपुर : राज्य सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को सस्पेंड कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया है.इसके मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था.ED action on IAS Sameer Vishnoi

बता दें कि विश्नोई के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा था, जिसमें 47 लाख नगद के साथ ज्वेलरी जब्त की गई थी। ईडी ने दो बार में 14 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था। इसी दिन सरकार ने विश्नोई को सस्पेंड कर दिया था।

क्यों हुई समीर विश्नोई पर कार्रवाई :2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में ही चिप्स के सीईओ बने थे. ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को सुबह प्रदेशभर में छापा मार की कार्रवाई की थी. जिसमें समीर विश्नोई के घर और दफ्तर भी शामिल थे. 13 अक्टूबर को अदालत के सुनवाई में ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर बिश्नोई के घर से कुल 6 करोड़ 50 लाख के कैश , हीरा और गोल्ड बरामद किया गया हैं. जिसमे 4 किलो सोना , 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ ही 43 लाख रुपए कैश भी ईडी की टीम ने समीर विश्नोई के घर से बरामद किए हैं.

समीर विश्नोई पर कार्रवाई
समीर विश्नोई पर कार्रवाई

ये भी पढ़ें: Action after ED raid in chhattisgarh : IAS समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

क्या है मामला : बता दें कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम ने तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब, कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने इन्हें कोर्ट में पेश किया था.

कब शुरु हुई ED की कार्रवाई : 11 अक्टूबर मंगलवार सुबह 5 बजे कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी. इस बार ED भूपेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कारोबारियों के घर भी पहुंची. जिसमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन पर पहले आईटी की भी रेड पड़ चुकी है. दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद बिलासपुर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ निवास, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर आवास में ईडी का छापा पड़ा.(ED produced IAS Sameer Vishnoi in court )

रायपुर : राज्य सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को सस्पेंड कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया है.इसके मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था.ED action on IAS Sameer Vishnoi

बता दें कि विश्नोई के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा था, जिसमें 47 लाख नगद के साथ ज्वेलरी जब्त की गई थी। ईडी ने दो बार में 14 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था। इसी दिन सरकार ने विश्नोई को सस्पेंड कर दिया था।

क्यों हुई समीर विश्नोई पर कार्रवाई :2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में ही चिप्स के सीईओ बने थे. ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को सुबह प्रदेशभर में छापा मार की कार्रवाई की थी. जिसमें समीर विश्नोई के घर और दफ्तर भी शामिल थे. 13 अक्टूबर को अदालत के सुनवाई में ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर बिश्नोई के घर से कुल 6 करोड़ 50 लाख के कैश , हीरा और गोल्ड बरामद किया गया हैं. जिसमे 4 किलो सोना , 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ ही 43 लाख रुपए कैश भी ईडी की टीम ने समीर विश्नोई के घर से बरामद किए हैं.

समीर विश्नोई पर कार्रवाई
समीर विश्नोई पर कार्रवाई

ये भी पढ़ें: Action after ED raid in chhattisgarh : IAS समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

क्या है मामला : बता दें कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम ने तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब, कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने इन्हें कोर्ट में पेश किया था.

कब शुरु हुई ED की कार्रवाई : 11 अक्टूबर मंगलवार सुबह 5 बजे कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी. इस बार ED भूपेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कारोबारियों के घर भी पहुंची. जिसमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन पर पहले आईटी की भी रेड पड़ चुकी है. दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद बिलासपुर में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ निवास, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर आवास में ईडी का छापा पड़ा.(ED produced IAS Sameer Vishnoi in court )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.