पटना : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरार आरोपी रजा अंसारी के जहानाबाद स्थित आवास पर पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर चिपकाने को लेकर इलाके में हड़कंप मचा गया है. पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो घर को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. जहांगीरपुरी की घटना में फरार आरोपी को लेकर दिल्ली पुलिस बिहार में भी दबिश दे रही है. शनिवार की रात को दिल्ली पुलिस की टीम बिहार के जहानाबाद पहुंची, जहां हिंसा मामले के फरार आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया और चले गए.
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में जहानाबाद का रजा अंसारी आरोपी है, जो अब तक फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस शनिवार रात जहानाबाद पहुंची और नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड स्थित रजा अंसारी के घर पर नोटिस चिपका कर चली गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अगर सरेंडर नहीं किया तो उसके घर को कुर्क कर लिया जाएगा.
पढ़ें : जहांगीरपुरी में हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा, दिया ये संदेश
बता दें कि बीते शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर एक धार्मिक जुलूस के दौरान जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुछ अन्य लोग भी घायल हुए थे. सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की और कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. हालांकि घटना के बाद उत्तरी दिल्ली के इस इलाके में तनाव व्याप्त है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को इसी हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 नाबालिग को भी पकड़ा गया है. शनिवार को नौ आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया है.