ETV Bharat / bharat

Money laundering case: जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट में पेश, अब 18 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई - पटियाला कोर्ट

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के सिलसिले को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. जैकलिन करीब 11 बजे कोर्ट पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ एक पूरक शिकायत दर्ज कराई है. मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट में होगी. इससे पहले फरवरी में इस मामले में जालसाज सुकेश चंद्रशेखर भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुआ था.

बता दें कि सुकेश जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर भी पैसे का लेने-देन करने का आरोप लगाता रहा है. सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. सुकेश इस मामले में मुख्य आरोपी है, जबकि कई अन्य मामलों में भी उस पर आरोप लगाए गए हैं, जिनकी जांच ईडी, दिल्ली पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है. जानकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम सामने आए हैं. इनमें मुख्य रूप से फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन शामिल हैं. हालांकि, सुकेश पहले से ही अदालत में गवाही देकर कह चुका है कि जैकलीन निर्दोष हैं. सुकेश ने अदालत को भी आश्वस्त किया कि वह इस मामले में शामिल नहीं थी.

ये भी पढ़ें: Poster War in Delhi : बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर, आप के करप्ट चोर, मचाएं शोर…’

उल्लेखनीय है कि ईडी ने साल, 2021 में दर्ज किए गए इस मामले में जैकलीन और नोरा फतेही सहित बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की है. जैकलीन को जांच के संबंध में कई बार ईडी द्वारा समन भेजा गया था. फिर जनवरी में पहली बार दायर एक पूरक चार्जशीट में एक आरोपित के रूप में जैकलीन का नाम ईडी द्वारा शामिल किया गया था. बता दें कि ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में उल्लेख नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली शुरू , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के सिलसिले को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. जैकलिन करीब 11 बजे कोर्ट पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ एक पूरक शिकायत दर्ज कराई है. मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट में होगी. इससे पहले फरवरी में इस मामले में जालसाज सुकेश चंद्रशेखर भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुआ था.

बता दें कि सुकेश जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर भी पैसे का लेने-देन करने का आरोप लगाता रहा है. सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. सुकेश इस मामले में मुख्य आरोपी है, जबकि कई अन्य मामलों में भी उस पर आरोप लगाए गए हैं, जिनकी जांच ईडी, दिल्ली पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है. जानकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम सामने आए हैं. इनमें मुख्य रूप से फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन शामिल हैं. हालांकि, सुकेश पहले से ही अदालत में गवाही देकर कह चुका है कि जैकलीन निर्दोष हैं. सुकेश ने अदालत को भी आश्वस्त किया कि वह इस मामले में शामिल नहीं थी.

ये भी पढ़ें: Poster War in Delhi : बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर, आप के करप्ट चोर, मचाएं शोर…’

उल्लेखनीय है कि ईडी ने साल, 2021 में दर्ज किए गए इस मामले में जैकलीन और नोरा फतेही सहित बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की है. जैकलीन को जांच के संबंध में कई बार ईडी द्वारा समन भेजा गया था. फिर जनवरी में पहली बार दायर एक पूरक चार्जशीट में एक आरोपित के रूप में जैकलीन का नाम ईडी द्वारा शामिल किया गया था. बता दें कि ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में उल्लेख नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली शुरू , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Apr 5, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.