ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया: पुलिस - जम्मू कश्मीर कठुआ ड्रोन

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद पेलोड युक्त एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया
जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया
author img

By

Published : May 29, 2022, 12:48 PM IST

Updated : May 29, 2022, 4:34 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद पेलोड युक्त एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि जमीन से दागी गई गोली लगने के बाद ड्रोन नीचे गिर गया.

weapons recovered from drone
ड्रोन से बरामद हथियार
weapons recovered from drone
ड्रोन से बरामद हथियार
weapons recovered from drone
ड्रोन से बरामद हथियार

प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन के साथ एक पेलोड जुड़ा हुआ है और बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए तलाशी दल को इलाके में भेजा गया था. घटना के बारे में कठुआ के एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया, 'हमारी पेट्रोलिंग टीम राजबाग में मौजूद थी. उसी दौरान उनके पास एक ड्रोन की सूचना मिली. हमारी टीम ने उस ड्रोन को ट्रेस कर तुरंत मार गिराया. इसमें पुलिस को सात मैगनेटिक टाइप बम आईईडी और सात अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉंचर भी मिला. हमने एक बड़ी घटना की साजिश को टाल दिया है.'

kathua ssp on drone incident
कठुआ के एसएसपी ने दी जानकारी

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में ट्रैकिंग का आयोजन

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद पेलोड युक्त एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि जमीन से दागी गई गोली लगने के बाद ड्रोन नीचे गिर गया.

weapons recovered from drone
ड्रोन से बरामद हथियार
weapons recovered from drone
ड्रोन से बरामद हथियार
weapons recovered from drone
ड्रोन से बरामद हथियार

प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन के साथ एक पेलोड जुड़ा हुआ है और बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए तलाशी दल को इलाके में भेजा गया था. घटना के बारे में कठुआ के एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया, 'हमारी पेट्रोलिंग टीम राजबाग में मौजूद थी. उसी दौरान उनके पास एक ड्रोन की सूचना मिली. हमारी टीम ने उस ड्रोन को ट्रेस कर तुरंत मार गिराया. इसमें पुलिस को सात मैगनेटिक टाइप बम आईईडी और सात अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉंचर भी मिला. हमने एक बड़ी घटना की साजिश को टाल दिया है.'

kathua ssp on drone incident
कठुआ के एसएसपी ने दी जानकारी

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में ट्रैकिंग का आयोजन

Last Updated : May 29, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.