नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र में आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामें के आसार हैं. राज्यसभा में आज जासूसी कांड पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) बयान देंगे. कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
वहीं दूसरी ओर संसद के मानसून सत्र काे ध्यान में रखकर आज से किसान यूनियन की ओर जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा. धरना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाला है. किसानाें ने तीनाें कृषि कानूनाें काे वापस लेने की मांग की है.
ऐसे में लोकसभा में आज नए कृषि कानूनाें काे लेकर किसानों की मांग और जासूसी कांड के मसले पर एक बार फिर हंगामा होने की संभावना है. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज दाेपहर दाे बजे राज्यसभा में बयान देंगे.
आपकाे बता दें कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई (Madhya Pradesh unit of Congress) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) जासूसी कांड काे लेकर केंद्र पर हमलावर हैं. उन्हाेंने पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Detective Scandal) को लोगों की निजता, प्रजातंत्र एवं भारतीय संविधान पर सबसे बड़ा हमला बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : 'सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश करें पेगासस जासूसी मामले की जांच'