चेन्नई : आयकर विभाग ने तमिलनाडु में शराब विनिर्माण और आतिथ्य उद्योग से जुड़े एक समूह पर हाल में छापेमारी के बाद 400 करोड़ रुपये से अधिक की कर हेराफेरी का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को बताया कि यह छापेमारी 15 जून को शुरू की गई थी. इस दौरान समूह के चेन्नई, विलुप्पुरम, कोयंबटूर और हैदराबाद जैसे शहरों में स्थ्ति 40 से अधिक परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया था. जिसमें 5.5 करोड़ रुपये की नकदी और सोना बरामद हुआ.
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, 'अब तक तीन करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 2.5 करोड़ रुपये के बेहिसाब सोने के आभूषण जब्त किये जा चुके है.' विभाग ने हालांकि, लॉजिस्टिक, मनोरंजन, आतिथ्य और शराब विनिर्माण का कारोबार करने वाले समूह की फिलहाल पहचान उजागर नहीं की है. सीबीडीटी ने कहा कि जब्त दस्तावेजों और डिजिटल उपकरण की जांच के अनुसार, निर्धारिती समूह ने विभिन्न कारोबारों के बही-खतों में फर्जी खरीद बिलों के जरिए बड़े पैमाने पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी की है. एक आईटी अधिकारी ने कहा, 'तलाशी कार्रवाई में अब तक 3 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 2.5 करोड़ रुपये के सोने के बेहिसाब आभूषण जब्त किए गए हैं.'
पढ़ें- MGP ग्रुप के 40 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा