मुंबई : आयकर विभाग ने 17 फरवरी को पुणे के एक समूह के खिलाफ छापेमारी की थी. पूरे महाराष्ट्र में 34 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान रियल एस्टेट से जुड़ा नौ करोड़ रुपये का अनधिकृत लेन-देन पाया गया.
साथ ही एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई, जिसका खाते में रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. छापेमारी में अब तक कुल 335 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है.
बता दें कि इस समूह की कंपनियां बड़े पैमाने पर तंबाकू और इससे संबंधित उत्पादों की पैकेजिंग और सेल करती हैं. साथ ही यह समूह विद्युत उत्पादन एवं वितरण, एफएमसीजी सेल और रियल एस्टेट का कारोबार करता है.