ETV Bharat / bharat

IT Raids In Dharwad : आयकर विभाग की टीम ने धारवाड़ में कांग्रेस नेता के घर की रेड

चुनावी राज्य कर्नाटक में एक कांग्रेस नेता के घर आईटी रेड हुई. रॉबर्ट दादापुरी धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार दीपक चिंचोरे के समर्थक हैं.

IT Search in Dharwad
धारवाड़ में कांग्रेस नेता के घर की रेड
author img

By

Published : May 8, 2023, 10:41 PM IST

Updated : May 8, 2023, 10:48 PM IST

धारवाड़ : कांग्रेस नेता रॉबर्ट दादापुरी के धारवाड़ स्थित घर पर आईटी ने छापेमारी की. रॉबर्ट दादापुरी हुबली धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार दीपक चिंचोरे के समर्थक हैं और केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार के करीबी हैं. विभागीय सूत्रों से पता चला है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने धारवाड़ कांग्रेस नेता रॉबर्ट दादापुरी के आवास पर छापा मारा और कई दस्तावेजों का निरीक्षण किया.

8 अधिकारियों की एक टीम ने धारवाड़ के विवेकानंद नगर में रॉबर्ट दादापुरी के घर का दौरा किया और विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. रॉबर्ट की पहचान कांग्रेस प्रत्याशी चिंचोरे से है और वह उनके लिए प्रचार कर रहे थे. रॉबर्ट केपीसीसी सदस्य भी हैं.

पिछले हफ्ते आईटी अधिकारियों ने पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी के करीबी प्रशांत केकरे के जिले के सप्तपुरा बरंगे स्थित कृषि पार्क स्थित आवास पर छापा मारा था और विभिन्न दस्तावेजों की जांच की थी.

कर्नाटक में अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती : गौरतलब है कि कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है.

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल जब्ती (375.6 करोड़ रुपये) में नकद (147 करोड़ रुपये), शराब (84 करोड़ रुपये), सोना और चांदी (97 करोड़ रुपये), मुफ्त उपहार (24 करोड़ रुपये) और मादक/ नशीले पदार्थ (24 करोड़ रुपये) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब्ती के संबंध में 2,896 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च की अवधि में) कुल 58 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी.

पढ़ें- Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब घर-घर जाकर मांगेंगे वोट

(इनपुट एजेंसी)

धारवाड़ : कांग्रेस नेता रॉबर्ट दादापुरी के धारवाड़ स्थित घर पर आईटी ने छापेमारी की. रॉबर्ट दादापुरी हुबली धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार दीपक चिंचोरे के समर्थक हैं और केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार के करीबी हैं. विभागीय सूत्रों से पता चला है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने धारवाड़ कांग्रेस नेता रॉबर्ट दादापुरी के आवास पर छापा मारा और कई दस्तावेजों का निरीक्षण किया.

8 अधिकारियों की एक टीम ने धारवाड़ के विवेकानंद नगर में रॉबर्ट दादापुरी के घर का दौरा किया और विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. रॉबर्ट की पहचान कांग्रेस प्रत्याशी चिंचोरे से है और वह उनके लिए प्रचार कर रहे थे. रॉबर्ट केपीसीसी सदस्य भी हैं.

पिछले हफ्ते आईटी अधिकारियों ने पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी के करीबी प्रशांत केकरे के जिले के सप्तपुरा बरंगे स्थित कृषि पार्क स्थित आवास पर छापा मारा था और विभिन्न दस्तावेजों की जांच की थी.

कर्नाटक में अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती : गौरतलब है कि कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है.

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल जब्ती (375.6 करोड़ रुपये) में नकद (147 करोड़ रुपये), शराब (84 करोड़ रुपये), सोना और चांदी (97 करोड़ रुपये), मुफ्त उपहार (24 करोड़ रुपये) और मादक/ नशीले पदार्थ (24 करोड़ रुपये) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब्ती के संबंध में 2,896 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च की अवधि में) कुल 58 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी.

पढ़ें- Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब घर-घर जाकर मांगेंगे वोट

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated : May 8, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.