ETV Bharat / bharat

Hamas Attack On Israel: उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने इजराइल-फलस्तीन युद्ध पर चिंता जतायी - इजराइल फलस्तीन युद्ध

इजराइल पर फिलिस्तिन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध (Israel and Hamas War) में अबतक 700 से ज्यादा लोगों की अपनी जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद से ही इजराइल का भी एक्शन जारी है. इस घटना पर भारतीय नेताओं का भी बयान सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Oct 9, 2023, 6:00 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि पश्चिम एशिया में हालात जल्द से जल्द फिर से सामान्य हो जाएंगे और कहा कि इजराइल व फलस्तीन दोनों पक्षों में संघर्ष से सबसे ज्यादा पीड़ित निर्दोष लोग हैं. इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में हालिया घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ये घटना हम दोनों पक्ष के लोगों की मौत देख रहे हैं.' उन्होंने कहा आगे कहा, 'जहां भी हिंसा होती है, चाहे जम्मू कश्मीर में हो या कहीं ओर, आखिरकार पीड़ित निर्दोष लोग होते हैं. हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी.

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी पश्चिम एशिया में स्थिति पर चिंता जतायी लेकिन तेल अवीव को नुकसान पहुंचने पर ही सक्रिय होने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना की. महबूबा ने यहां पत्रकारों से कहा, 'आज पश्चिमी दुनिया तभी नींद से जागी जब हमास ने इजराइल पर हमला किया है. इजराइल बरसों से फलस्तीन में जुल्म कर रहा है, बुजुर्ग, युवा, महिलाओं और बच्चों समेत लोगों की हत्या की गयी लेकिन दुनिया इसके बारे में चुप है.'

बता दें, हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल में हवाई हमले किए, जिसमें सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गयी और करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं. इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के अहम ठिकानों पर हमले किए. इजराइल और गाजा में करीब 1,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें-

Israel and Hamas War : तबाही जैसा मंजर, क्या है इजराइल और हमास के संघर्ष की असली कहानी, समझें

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि पश्चिम एशिया में हालात जल्द से जल्द फिर से सामान्य हो जाएंगे और कहा कि इजराइल व फलस्तीन दोनों पक्षों में संघर्ष से सबसे ज्यादा पीड़ित निर्दोष लोग हैं. इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में हालिया घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ये घटना हम दोनों पक्ष के लोगों की मौत देख रहे हैं.' उन्होंने कहा आगे कहा, 'जहां भी हिंसा होती है, चाहे जम्मू कश्मीर में हो या कहीं ओर, आखिरकार पीड़ित निर्दोष लोग होते हैं. हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी.

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी पश्चिम एशिया में स्थिति पर चिंता जतायी लेकिन तेल अवीव को नुकसान पहुंचने पर ही सक्रिय होने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना की. महबूबा ने यहां पत्रकारों से कहा, 'आज पश्चिमी दुनिया तभी नींद से जागी जब हमास ने इजराइल पर हमला किया है. इजराइल बरसों से फलस्तीन में जुल्म कर रहा है, बुजुर्ग, युवा, महिलाओं और बच्चों समेत लोगों की हत्या की गयी लेकिन दुनिया इसके बारे में चुप है.'

बता दें, हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल में हवाई हमले किए, जिसमें सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गयी और करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं. इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के अहम ठिकानों पर हमले किए. इजराइल और गाजा में करीब 1,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें-

Israel and Hamas War : तबाही जैसा मंजर, क्या है इजराइल और हमास के संघर्ष की असली कहानी, समझें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.