नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में ईरानी गैंग लगातार वारदात कर रहा है. ताजा मामला करोल बाग इलाके से सामने आया है. जहां सीबीआई अफसर बनकर बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान के कर्मचारी से 300 ग्राम सोना ठग लिया. वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर फिलहाल करोल बाग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी की मदद से सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है.
ज्वेलर्स की दुकान में सेल्समैन था आरोपी
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय कपिल सोलंकी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. करोल बाग में वह एक ज्वेलर्स की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है. शाम के समय मालिक ने कपिल को टैंक रोड स्थित गहने के कारखाने में भेजा था. उसे 300 ग्राम सोना वहां ले जाने के लिए कहा गया था. सोना बैग में रखकर वह जब जा रहा था तो उसे तीन युवकों ने रास्ते में रोक लिया. उन्होंने खुद को सीबीआई अफसर बताया और उसकी तलाशी लेने लगे. उसके बैग की तलाशी लेने के बाद आरोपियों ने उसे बैग लौटा दिया. इसके बाद बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए.
पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की आज ईडी के सामने पेशी
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
शक होने पर पीड़ित वापस दुकान लौटा और अपने बैग की जांच की. उसने पाया कि उसके बैग में रखा हुआ 300 ग्राम सोना गायब हो चुका है. इसके बाद मामले की जानकारी उसने अपने मालिक और पुलिस को दी. उसने बताया कि सोने की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. पुलिस का कहना है कि यह काम ईरानी गैंग का लग रहा है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस इनके बारे में सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही इस तरह से वारदात करने वाले बदमाशों का प्रोफाइल भी खंगाला जा रहा है.