चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (international olympic day) को आज पूरी दुनिया मना रही है, लेकिन हरियाणा के लिए ये इवेंट बहुत बड़ा है. आज से करीब एक महीने बाद टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) की शुरूआत होनी है. इसमें भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं. ओलंपिक में यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा दल है. अभी हमारे खिलाड़ी अलग-अलग 6 देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.
ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक जापान के टोक्यो में होगा. व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में अब तक भारत के 121 खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक खिलाड़ी हरियाणा से हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक दल में हम सबसे ऊपर हैं. ओलिंपिक के इतिहास में यह हरियाणा की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल होगा. खिलाड़ी अभी विभिन्न देशों में प्रैक्टिस में जुटे हैं.
टोक्यो ओलंपिक में चमकेंगे हरियाणा के खिलाड़ी
टोक्यो जाने वाले ओलंपिक दल में हरियाणा के जो खिलाड़ी शामिल हैं, उनका मौजूदा प्रदर्शन और वर्ल्ड रैंकिंग उन्हें खास बनाती है. रेसलिंग में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) से लेकर जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) तक दोनों खिलाड़ी काफी समय से वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर रहे हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पिछले बार के टूटे सपने को इस बार पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. मनु भाकर (Manu Bhaker) से भी देश को काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि इस बार ओलंपिक जाने वाले भारत के दल में सबसे ज्यादा पदकों की उम्मीद भी हरियाणा के खिलाड़ियों से ही है.
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हरियाणा का बोलबाला
1920 व 1924 के ओलंपिक में खाली हाथ रहने के बाद भारत ने 1928 में पहला पदक जीता, वह भी गोल्ड मेडल. देश को पहला पदक हॉकी ने दिलाया. 1956 तक भारत ने लगातार 6 गोल्ड जीते. 1964 में सातवां और 1980 में 8वां गोल्ड जीता. गोल्ड समेत कुल 11 पदक अब तक हॉकी के नाम रहे हैं. व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अब तक देश ने 15 मेडल जीते हैं, जिनमें सिर्फ एक गोल्ड है. इन पदकों में सबसे ज्यादा कुल 8 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं.
पढ़ें- हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की आस, देखिए 19 प्लेयर्स की लिस्ट
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़रें
वैसे तो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जाने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों से देश को पदक की उम्मीदें हैं. लेकिन सबसे ज्यादा आस उन खिलाड़ियों से है, जो पिछले कई इवेंट्स में देश के लिए पदक जीत चुके हैं.
- कुश्ती में बजरंग पूनिया
- बॉक्सिंग में अमित पंघाल
- बॉक्सिंग में विकास कृष्णन
- बॉक्सिंग में मनीष कौशिक
- बॉक्सिंग में पूजा रानी
- कुश्ती में सोनम
- कुश्ती में विनेश फोगाट
- कुश्ती में दीपक पूनिया
- कुश्ती मे अंशु मलिक
- जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा
- शूटिंग में मनु भाकर
- कुश्ती में सीमा बिसला
- शूटिंग में अभिषेक वर्मा
- शूटिंग में यशस्विनी देशवाल
- शूटिंग में संजीत राजपूत
- रेसलिंग में रवि कुमार
- रेसलिंग में सुमित
- एथलेटिक्स में राहुल
- एथलेटिक्स में संदीप कुमार