ETV Bharat / bharat

इनेलो प्रमुख चौटाला ने तीसरे मोर्चे की वकालत की, एक अगस्त को नीतीश से मिलेंगे - third front

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने तीसरे मोर्चे (third front) की वकालत की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मुलाकात बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihari CMNitish Kumar) से भी होगी.

चौटाला नीतीश
चौटाला नीतीश
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:32 PM IST

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर 'तीसरा मोर्चा' बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से जल्द संपर्क करेंगे. उन्होंने भाजपा के सहयोगी एवं बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihari CM Nitish Kumar) के साथ भोजन पर मुलाकात की योजना का भी खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में 'जनविरोधी' और 'किसान विरोधी' सरकार से छुटकारा पाना ही सबसे बड़ी जरूरत है. चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को उनके पिता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती से पहले वह विपक्षी नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे और उनसे एक मंच पर साथ आने का अनुरोध करेंगे. चौटाला ने कहा, 'हमारा प्रयास होगा कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बने.' इनेलो नेता एक भर्ती घोटाला मामले में 10 साल जेल की सजा काटकर हाल में रिहा हुए हैं.

चौटाला ने दावा किया कि अगर एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनता है तो जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं, वे उसे छोड़ देंगे और आखिरकार इससे मध्यावधि चुनाव कराने की स्थिति पैदा होगी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, 'मेरी कोशिश रहेगी कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बने और बाद में चुनावों में उसे सफलता मिले, ताकि इस जनविरोधी और भ्रष्ट सरकार का सफाया हो सके.'

ममता से मिलेंगे या नहीं, ये दिया जवाब

यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'हालांकि यह विषय आज का मुद्दा नहीं है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे फोन किया था.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'एक अगस्त को मेरे घर पर वह (नीतीश) भोजन पर आएंगे. जब दो नेता एक साथ बैठेंगे तो जाहिर तौर पर राजनीतिक मुद्दों पर ही चर्चा होगी.' इनेलो सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने हाल में चौटाला से फोन पर बात की थी और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था.

त्यागी ने की थी चौटाला से मुलाकात

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केसी त्यागी ने भी चौटाला के गुरुग्राम स्थित घर पर उनसे भेंट की थी और इसी बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने फोन पर चौटाला से बात की थी. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार अगले महीने चौटाला के गुरुग्राम स्थित घर आएंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी के बारे में पूछे जाने पर चौटाला ने कहा कि ममता के साथ उनके 'अच्छे पारिवारिक संबंध' हैं.

बनर्जी वर्तमान में दिल्ली में हैं और उन्होंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की. वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने वाली हैं. चौटाला (86) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार का लक्ष्य बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना है.

खट्टर सरकार पर साधा निशाना

चौटाला ने मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य का कर्ज बढ़ रहा है और सरकार को अब अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है. एलेनाबाद उपचुनाव पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'इनेलो उम्मीदवार की भारी अंतर से जीत होगी. पार्टी इसकी घोषणा उचित समय पर करेगी.'

पढ़ें- हरियाणा : किसानों ने पूर्व सीएम चौटाला को नहीं दिया माइक, जानिए क्यों

सिरसा जिले की एलेनाबाद सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए. चुनाव आयोग ने अभी इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर 'तीसरा मोर्चा' बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से जल्द संपर्क करेंगे. उन्होंने भाजपा के सहयोगी एवं बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihari CM Nitish Kumar) के साथ भोजन पर मुलाकात की योजना का भी खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में 'जनविरोधी' और 'किसान विरोधी' सरकार से छुटकारा पाना ही सबसे बड़ी जरूरत है. चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को उनके पिता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती से पहले वह विपक्षी नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे और उनसे एक मंच पर साथ आने का अनुरोध करेंगे. चौटाला ने कहा, 'हमारा प्रयास होगा कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बने.' इनेलो नेता एक भर्ती घोटाला मामले में 10 साल जेल की सजा काटकर हाल में रिहा हुए हैं.

चौटाला ने दावा किया कि अगर एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनता है तो जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं, वे उसे छोड़ देंगे और आखिरकार इससे मध्यावधि चुनाव कराने की स्थिति पैदा होगी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, 'मेरी कोशिश रहेगी कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बने और बाद में चुनावों में उसे सफलता मिले, ताकि इस जनविरोधी और भ्रष्ट सरकार का सफाया हो सके.'

ममता से मिलेंगे या नहीं, ये दिया जवाब

यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'हालांकि यह विषय आज का मुद्दा नहीं है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे फोन किया था.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'एक अगस्त को मेरे घर पर वह (नीतीश) भोजन पर आएंगे. जब दो नेता एक साथ बैठेंगे तो जाहिर तौर पर राजनीतिक मुद्दों पर ही चर्चा होगी.' इनेलो सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने हाल में चौटाला से फोन पर बात की थी और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था.

त्यागी ने की थी चौटाला से मुलाकात

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केसी त्यागी ने भी चौटाला के गुरुग्राम स्थित घर पर उनसे भेंट की थी और इसी बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने फोन पर चौटाला से बात की थी. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार अगले महीने चौटाला के गुरुग्राम स्थित घर आएंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी के बारे में पूछे जाने पर चौटाला ने कहा कि ममता के साथ उनके 'अच्छे पारिवारिक संबंध' हैं.

बनर्जी वर्तमान में दिल्ली में हैं और उन्होंने विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की. वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने वाली हैं. चौटाला (86) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार का लक्ष्य बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना है.

खट्टर सरकार पर साधा निशाना

चौटाला ने मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य का कर्ज बढ़ रहा है और सरकार को अब अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है. एलेनाबाद उपचुनाव पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'इनेलो उम्मीदवार की भारी अंतर से जीत होगी. पार्टी इसकी घोषणा उचित समय पर करेगी.'

पढ़ें- हरियाणा : किसानों ने पूर्व सीएम चौटाला को नहीं दिया माइक, जानिए क्यों

सिरसा जिले की एलेनाबाद सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए. चुनाव आयोग ने अभी इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.