नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने आठ मई 2021 को आयोजित होने वाली INI CET PG परीक्षा स्थगित कर दी है. फिलहाल परीक्षा की नई तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
पढ़ें-रेलवे के 93 हजार लाभार्थी कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष
बता दें कि एम्स की तरफ से आयोजित की जाने वाली INI CET पीजी परीक्षा के बाद जुलाई 2021 कोर्स के लिए आवेदकों का दाखिला होना था. एम्स की ओर से साल में दो बार यह पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके बाद एमडी, एमएस, डीएम, एम.सीएच जैसे कोर्स में दाखिल होता है.
पढ़ें-RT-PCR परीक्षण से पकड़ में नहीं आ रहा नया वेरिएंट, लक्षण में भी हुआ बदलाव
वहीं परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होती है. एम्स की तरफ से परीक्षा स्थगित करने के बाद कहा गया है कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.