जयपुर : प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल राजस्थान में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क लगाना चाहते हैं. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के सिलसिले में वे रविवार को जयपुर आए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की. इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी सुबोध कुमार गुप्ता, उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष पेडणेकर और विशेष सचिव अमित ढाका भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कंपनी HMEL (HPCL- मित्तल एनर्जी लिमिटेड) के जरिए राजस्थान में यह सोलर पार्क लगाया जाने की मंशा जाहिर की, जिसमें करीब 19 हजार करोड़ के निवेश की योजना है.
पढ़ें - सीतारमण सोमवार को राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन का करेंगी उद्घाटन
प्रदेश सरकार ने मित्तल को आश्वस्त किया कि राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाओं के बीच सरकार की नीतियां भी निवेश को बढ़ावा देने वाली हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र में कंपनियां राजस्थान में आकर निवेश कर सकें.