ETV Bharat / bharat

Gautam Adani meets Raj Thackeray : गौतम अडानी राज ठाकरे से घर जाकर मिले, फिर MNS प्रमुख ने फडणवीस की मुलाकात - उद्योगपति गौतम अडानी एमएनएस चीफ से की मुलाकात

उद्योगपति गौतम अडानी ने एमएनएस प्रमुख (MNS) राज ठाकरे से मुलाकात की. इसके बाद ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर जाकर मिले. महाराष्ट्र में एक ही दिन में दोनों मुलाकातों को काफी अहम माना जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Gautam Adani meets Raj Thackeray
गौतम अडानी ने राज ठाकरे से की मुलाकात
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:49 PM IST

मुंबई : उद्योगपति गौतम अडानी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख (MNS) राज ठाकरे से मंगलवार को उनके निवास शिवतीर्थ जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीट आधे घंटे तक चर्चा हुई. इसके बाद राज ठाकरे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मलाबार हिल स्थित सागर बंगले पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. यहां भी आधे घंटे तक मुलाकात चली. राज ठाकरे ने अपने घर में गौतम अडानी का स्वागत किया. खुद राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे, बेटे अमित और बहू मिताली अडानी के साथ पूरे आधे घंटे तक बने रहे. पूरे परिवार ने गौतम अडानी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

Raj Thackeray poses for a photo with his family along with Gautam Adani
गौतम अडानी के साथ राज ठाकरे ने अपने परिवार संग फोटो खिंचवाई

राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद है. इससे पहले अक्टूबर में भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी. बता दें कि अक्टूबर के महीने में ही राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की दो बार मुलाकात हुई थी. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं की मुलाकात में बीएमसी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है.

महाराष्ट्र में इन दिनों बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से भी मंगलवार को दो बड़ी घटनाएं हुईं. सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय चुनाव आयोग में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही लड़ाई पर सुनवाई हुई. दोनों ही तरफ से कई तरह की दलीलें रखी गईं. केंद्रीय चुनाव आयोग में अब सुनवाई 17 जनवरी को होगी और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी. इनके साथ ही मंगलवार को गौतम अडानी का राज ठाकरे से आकर मिलना और इस मुलाकात के तुरंत बाद राज का फडणवीस से मिलने के लिए निकलना, कई चर्चाओं को मुकाम दे रहा है, राज्य में कुछ तो बेहद अहम काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें - एनडीटीवी का अधिग्रहण एक जिम्मेदारी है, न कि व्यावसायिक अवसर : गौतम अडाणी

मुंबई : उद्योगपति गौतम अडानी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख (MNS) राज ठाकरे से मंगलवार को उनके निवास शिवतीर्थ जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीट आधे घंटे तक चर्चा हुई. इसके बाद राज ठाकरे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मलाबार हिल स्थित सागर बंगले पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. यहां भी आधे घंटे तक मुलाकात चली. राज ठाकरे ने अपने घर में गौतम अडानी का स्वागत किया. खुद राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे, बेटे अमित और बहू मिताली अडानी के साथ पूरे आधे घंटे तक बने रहे. पूरे परिवार ने गौतम अडानी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

Raj Thackeray poses for a photo with his family along with Gautam Adani
गौतम अडानी के साथ राज ठाकरे ने अपने परिवार संग फोटो खिंचवाई

राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद है. इससे पहले अक्टूबर में भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी. बता दें कि अक्टूबर के महीने में ही राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की दो बार मुलाकात हुई थी. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं की मुलाकात में बीएमसी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है.

महाराष्ट्र में इन दिनों बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से भी मंगलवार को दो बड़ी घटनाएं हुईं. सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय चुनाव आयोग में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही लड़ाई पर सुनवाई हुई. दोनों ही तरफ से कई तरह की दलीलें रखी गईं. केंद्रीय चुनाव आयोग में अब सुनवाई 17 जनवरी को होगी और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी. इनके साथ ही मंगलवार को गौतम अडानी का राज ठाकरे से आकर मिलना और इस मुलाकात के तुरंत बाद राज का फडणवीस से मिलने के लिए निकलना, कई चर्चाओं को मुकाम दे रहा है, राज्य में कुछ तो बेहद अहम काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें - एनडीटीवी का अधिग्रहण एक जिम्मेदारी है, न कि व्यावसायिक अवसर : गौतम अडाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.