मुंबई : उद्योगपति गौतम अडानी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख (MNS) राज ठाकरे से मंगलवार को उनके निवास शिवतीर्थ जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीट आधे घंटे तक चर्चा हुई. इसके बाद राज ठाकरे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मलाबार हिल स्थित सागर बंगले पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे. यहां भी आधे घंटे तक मुलाकात चली. राज ठाकरे ने अपने घर में गौतम अडानी का स्वागत किया. खुद राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे, बेटे अमित और बहू मिताली अडानी के साथ पूरे आधे घंटे तक बने रहे. पूरे परिवार ने गौतम अडानी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद है. इससे पहले अक्टूबर में भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी. बता दें कि अक्टूबर के महीने में ही राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की दो बार मुलाकात हुई थी. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं की मुलाकात में बीएमसी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है.
महाराष्ट्र में इन दिनों बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से भी मंगलवार को दो बड़ी घटनाएं हुईं. सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय चुनाव आयोग में शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही लड़ाई पर सुनवाई हुई. दोनों ही तरफ से कई तरह की दलीलें रखी गईं. केंद्रीय चुनाव आयोग में अब सुनवाई 17 जनवरी को होगी और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी. इनके साथ ही मंगलवार को गौतम अडानी का राज ठाकरे से आकर मिलना और इस मुलाकात के तुरंत बाद राज का फडणवीस से मिलने के लिए निकलना, कई चर्चाओं को मुकाम दे रहा है, राज्य में कुछ तो बेहद अहम काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें - एनडीटीवी का अधिग्रहण एक जिम्मेदारी है, न कि व्यावसायिक अवसर : गौतम अडाणी