ETV Bharat / bharat

Indore Woman Missing: इंदौर की महिला हुई सिंगापुर के क्रूज से लापता, पीड़ित पिता-पुत्र ने मांगी विदेश मंत्रालय से मदद - इंदौर न्यूज

मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी एक युवक की मां सिंगापुर में स्पेक्ट्रम ऑफ द सी नाम के क्रूज से लापता हो गईं है. वहीं क्रूज द्वारा युवक को कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही है. जिसके बाद परेशान युवक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है. गुहार लगाई है.

Indore Woman Missing
क्रूज से महिला लापता
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:19 PM IST

इंदौर। सिंगापुर घूमने गई एक 64 वर्षीय महिला के सिंगापुर के स्पेक्ट्रम ऑफ द सी नामक क्रूज से लापता होने का मामला सामने आया है. गायब हुई महिला के बेटे ने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्रालय को यह जानकारी भेजी है. जिसके बाद यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इंदौर के मूलनिवासी व मेलबॉर्न के व्यवसायी अपूर्व साहनी नामक युवक ने ट्वीट के जरिए बताया कि 31 तारीख को सिंगापुर यात्रा के दौरान मलेशिया से लौटते समय उनके माता-पिता स्पेक्ट्रम आफ द सी नामक क्रूज पर सवार थे. जिस का संचालन रॉयल कैरीबियन नामक सिंगापुर की कंपनी करती है. इसी क्रूज पर उनकी 64 वर्षीय मां रीता साहनी मौजूद थी, जो उसी शाम से लापता है.

Indore Woman Missing
महिला के बेटे ने ट्वीट कर मांगी मदद

महिला क्रूज से लापता, बेटे ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार: युवक ने जानकारी दी जब हमने क्रूज के स्टाफ से पूछा तो उन्होंने दलील दी कि संबंधित महिला उसी दिन समुद्र में कूदी है. जबकि ना तो पीड़ित पुत्र को इस आशय की कोई जानकारी दी गई है और न ही कूदने संबंधी कोई वीडियो फुटेज ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लिहाजा परेशान होकर अपूर्व साहनी ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित की ओर से ट्वीट के जरिए शिकायत भी की गई है कि यदि उसकी मां समुद्र में खुद ही कूदी है तो क्रूज के स्टाफ को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए खोजबीन करनी थी, लेकिन स्टाफ द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है. जब इस मामले की शिकायत की गई तो स्टाफ द्वारा महिला के पति जकेश साहनी को क्रूज से नीचे उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अप्रवासी भारतीय होकर मेलबॉर्न में व्यवसायी है, जो इंदौर का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें...

मलेशिया के उत्तरी दीप पेनांग की घटना: दरअसल 31 जुलाई को हुई यह घटना मलेशिया के प्रदीप पेनांग की है. जो रीत साहनी और उनके पति जकेश साहनी के साथ स्पेक्ट्रम आफ द सी नामक क्रूज पेनांग से सिंगापुर लौटते समय हुई. साहनी दंपत्ति अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सिंगापुर लौट रहे थे. पीड़ित पति के मुताबिक जब वे सो कर उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को क्रूज से लापता पाया. दरअसल इस ग्रुप को कैरेबियन ऑफ द सी नामक कंपनी संचालित करती है. रूस में 2137 रूम हैं, जिसमें 4819 यात्रियों को ले जा सकने की क्षमता है. वही 16 डेट और 4 स्विमिंग पूल है.

इंदौर। सिंगापुर घूमने गई एक 64 वर्षीय महिला के सिंगापुर के स्पेक्ट्रम ऑफ द सी नामक क्रूज से लापता होने का मामला सामने आया है. गायब हुई महिला के बेटे ने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्रालय को यह जानकारी भेजी है. जिसके बाद यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इंदौर के मूलनिवासी व मेलबॉर्न के व्यवसायी अपूर्व साहनी नामक युवक ने ट्वीट के जरिए बताया कि 31 तारीख को सिंगापुर यात्रा के दौरान मलेशिया से लौटते समय उनके माता-पिता स्पेक्ट्रम आफ द सी नामक क्रूज पर सवार थे. जिस का संचालन रॉयल कैरीबियन नामक सिंगापुर की कंपनी करती है. इसी क्रूज पर उनकी 64 वर्षीय मां रीता साहनी मौजूद थी, जो उसी शाम से लापता है.

Indore Woman Missing
महिला के बेटे ने ट्वीट कर मांगी मदद

महिला क्रूज से लापता, बेटे ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार: युवक ने जानकारी दी जब हमने क्रूज के स्टाफ से पूछा तो उन्होंने दलील दी कि संबंधित महिला उसी दिन समुद्र में कूदी है. जबकि ना तो पीड़ित पुत्र को इस आशय की कोई जानकारी दी गई है और न ही कूदने संबंधी कोई वीडियो फुटेज ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लिहाजा परेशान होकर अपूर्व साहनी ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित की ओर से ट्वीट के जरिए शिकायत भी की गई है कि यदि उसकी मां समुद्र में खुद ही कूदी है तो क्रूज के स्टाफ को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए खोजबीन करनी थी, लेकिन स्टाफ द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है. जब इस मामले की शिकायत की गई तो स्टाफ द्वारा महिला के पति जकेश साहनी को क्रूज से नीचे उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अप्रवासी भारतीय होकर मेलबॉर्न में व्यवसायी है, जो इंदौर का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें...

मलेशिया के उत्तरी दीप पेनांग की घटना: दरअसल 31 जुलाई को हुई यह घटना मलेशिया के प्रदीप पेनांग की है. जो रीत साहनी और उनके पति जकेश साहनी के साथ स्पेक्ट्रम आफ द सी नामक क्रूज पेनांग से सिंगापुर लौटते समय हुई. साहनी दंपत्ति अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सिंगापुर लौट रहे थे. पीड़ित पति के मुताबिक जब वे सो कर उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को क्रूज से लापता पाया. दरअसल इस ग्रुप को कैरेबियन ऑफ द सी नामक कंपनी संचालित करती है. रूस में 2137 रूम हैं, जिसमें 4819 यात्रियों को ले जा सकने की क्षमता है. वही 16 डेट और 4 स्विमिंग पूल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.