ETV Bharat / bharat

Swedish Passenger Arrested : इंडिगो केबिन क्रू से कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोप में स्वीडिश नागरिक गिरफ्तार - Eric Herald Jonas

नशे की हालत में इंडिगो की फ्लाइट में केबिन क्रू मेंबर से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक स्वीडिश नागरिक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. यह घटना बैंकॉक से मुंबई जाने वाली इंडिगो की चार घंटे लंबी उड़ान (6E-1052) में हुई थी. बाद में शुक्रवार को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 20,000 रुपये की जमानत राशि के भुगतान पर रिहा कर दिया गया.

Swedish Passenger Arrested
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 11:16 AM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस ने बैंकाक-मुंबई उड़ान के दौरान इंडिगो फ्लाइट के चालक दल के सदस्य से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक स्वीडिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. समाचार एजेंसियों के मुताबिक, घटना गुरुवार की है. इंडिगो एयरलाइंस की शिकायत के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. शुक्रवार को आरोपी को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया और उसी दिन उसे जमानत दे दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री क्लास एरिक हेराल्ड जोनास वेस्टबर्ग बैंकॉक से मुंबई की फ्लाइट 6E-1052 में यात्रा कर रहे थे.

पढ़ें : Indigo Flight Emergency Landing: चिकित्सा आपात स्थिति के चलते नागपुर में उतारा गया विमान, फिर भी नहीं बची मरीज की जान

यह घटना तब हुई जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें सूचित किया कि फ्लाइट में कोई सी फूड उपलब्ध नहीं है. इसलिए उन्हें सी फूड की जगह उन्हें चिकन परोसा गया है. बाद में जब क्रू मेंबर ने उससे भुगतान करने के लिए पीओएस में पिन डालने को कहा था को यात्रि ने क्रू मेंबर की कलाई पकड़ ली और उसे अपनी ओर खींचने लगा. जब क्रू मेंबर ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया तो यात्री अपनी जगह से उठ गया और अन्य यात्रियों के सामने क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ किया. क्रू मेंबर ने अपने बयान में कहा कि वह यात्री नशे में था.

पढ़ें : विमान में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में IGI एयरपोर्ट पुलिस मुंबई रवाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू मेबर ने अपने बयान में कहा कि मैंने उसे चिकन परोसा और पीओएस मशीन के माध्यम से भुगतान करने के लिए उसका एटीएम कार्ड मांगा. कार्ड स्वाइप करने के बहाने यात्री ने मेरा हाथ पकड़ लिया. और मुझे अपनी ओर खिंचा. मैंने उसे वापस खींच लिया और उसे कार्ड पिन दर्ज करने के लिए कहा. इस बार उसने हद पार कर दी...उठकर उसने दूसरे यात्रियों के सामने मेरे साथ बदसलूकी की.

पढ़ें : फ्लाइट में बदसलूकी : Air India ने नोटिस जारी कर चार केबिन क्रू और एक पायलट को हटाया

क्रू मेंबर ने मीडिया को अपने बयान में कहा कि जब मैं चिल्लाई कि वह दुर्व्यवहार कर रहा है, तो वह अपनी सीट पर लौट गया. बता दें कि यह आठवां व्यक्ति है जिसे पिछले तीन महीनों में एयरलाइन गलत हरकत करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 23 मार्च को मुंबई की सहार पुलिस ने दुबई से मुंबई की यात्रा कर रहे इंडिगो के दो यात्रियों के खिलाफ कथित तौर पर नशे में धुत होने और चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया था. उनकी पहचान दत्तात्रेय बापरडेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा के रूप में हुई थी.

पढ़ें : 'इंडिगो' के विमान में शराब पीने के बाद अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस ने बैंकाक-मुंबई उड़ान के दौरान इंडिगो फ्लाइट के चालक दल के सदस्य से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक स्वीडिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. समाचार एजेंसियों के मुताबिक, घटना गुरुवार की है. इंडिगो एयरलाइंस की शिकायत के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. शुक्रवार को आरोपी को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया और उसी दिन उसे जमानत दे दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री क्लास एरिक हेराल्ड जोनास वेस्टबर्ग बैंकॉक से मुंबई की फ्लाइट 6E-1052 में यात्रा कर रहे थे.

पढ़ें : Indigo Flight Emergency Landing: चिकित्सा आपात स्थिति के चलते नागपुर में उतारा गया विमान, फिर भी नहीं बची मरीज की जान

यह घटना तब हुई जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें सूचित किया कि फ्लाइट में कोई सी फूड उपलब्ध नहीं है. इसलिए उन्हें सी फूड की जगह उन्हें चिकन परोसा गया है. बाद में जब क्रू मेंबर ने उससे भुगतान करने के लिए पीओएस में पिन डालने को कहा था को यात्रि ने क्रू मेंबर की कलाई पकड़ ली और उसे अपनी ओर खींचने लगा. जब क्रू मेंबर ने किसी तरह अपना हाथ छुड़ाया तो यात्री अपनी जगह से उठ गया और अन्य यात्रियों के सामने क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ किया. क्रू मेंबर ने अपने बयान में कहा कि वह यात्री नशे में था.

पढ़ें : विमान में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में IGI एयरपोर्ट पुलिस मुंबई रवाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू मेबर ने अपने बयान में कहा कि मैंने उसे चिकन परोसा और पीओएस मशीन के माध्यम से भुगतान करने के लिए उसका एटीएम कार्ड मांगा. कार्ड स्वाइप करने के बहाने यात्री ने मेरा हाथ पकड़ लिया. और मुझे अपनी ओर खिंचा. मैंने उसे वापस खींच लिया और उसे कार्ड पिन दर्ज करने के लिए कहा. इस बार उसने हद पार कर दी...उठकर उसने दूसरे यात्रियों के सामने मेरे साथ बदसलूकी की.

पढ़ें : फ्लाइट में बदसलूकी : Air India ने नोटिस जारी कर चार केबिन क्रू और एक पायलट को हटाया

क्रू मेंबर ने मीडिया को अपने बयान में कहा कि जब मैं चिल्लाई कि वह दुर्व्यवहार कर रहा है, तो वह अपनी सीट पर लौट गया. बता दें कि यह आठवां व्यक्ति है जिसे पिछले तीन महीनों में एयरलाइन गलत हरकत करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 23 मार्च को मुंबई की सहार पुलिस ने दुबई से मुंबई की यात्रा कर रहे इंडिगो के दो यात्रियों के खिलाफ कथित तौर पर नशे में धुत होने और चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया था. उनकी पहचान दत्तात्रेय बापरडेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा के रूप में हुई थी.

पढ़ें : 'इंडिगो' के विमान में शराब पीने के बाद अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.