ETV Bharat / bharat

पिछले नौ साल में देश का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका के बाद हम दूसरे नंबर पर हैं: गडकरी - Indias road network grows 59 percent

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले नौ साल में देश का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़ा है. गडकरी नई दिल्ली के परिवहन भवन में सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बता रहे थे.

Nitin Gadkari
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में किए गए मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

गडकरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह सिर्फ 91,287 किलोमीटर ही था. इस तरह देश के सड़क नेटवर्क में पिछले नौ वर्षों के दौरान 59 प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई है.

उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस दौरान सड़क निर्माण के क्षेत्र में भारत ने सात विश्व रिकॉर्ड भी कायम किए.

गडकरी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व भी 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,342 करोड़ रुपये हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा टोल राजस्व को वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है.

उन्होंने कहा कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का इस्तेमाल किए जाने से टोल प्लाजा पर वाहनों के इंतजार करने का समय घटकर 47 सेकंड रह गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समय को 30 सेकंड के भीतर लाने के लिए कुछ और कदम उठा रही है.

बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क कनेक्टिविटी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 'हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेंगे. बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो सस्ता ये पड़ेगा, क्योंकि इथेनॉल का रेट 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली पैदा करेगा.'

एनएचएआई में पैसा निवेश करने का आग्रह : कॉन्फ्रेंस रूम में बैठे पत्रकारों और अन्य वेतनभोगी कर्मचारियों से आग्रह करते हुए उन्होंने एनएचएआई में अपना पैसा निवेश करने का आग्रह किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि 'एनएचएआई ने बाजार में बड़ी विश्वसनीयता अर्जित की है और लोग वहां निवेश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे एनएचएआई में निवेश करने का आग्रह करता हूं. बैंक आपको 5.5% की ब्याज दर देते हैं लेकिन एनएचएआई प्रति माह 8.05% ब्याज दे रहा है. एनएचएआई ने बाजार में बहुत सम्मान अर्जित किया है.'

उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों, ठेकेदारों, श्रमिकों और अन्य अधिकारियों की सराहना की जो बेहतर ढांचागत विकास के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार का मुद्दा मिट गया है क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो गया है और पारदर्शी हो गया है.'

पढ़ें- Jammu-Kashmir News: दिल्ली-श्रीनगर राजमार्ग से जम्मू-कश्मीर में सैलानियों की संख्या चार गुना बढ़ेगी: गडकरी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में किए गए मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

गडकरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह सिर्फ 91,287 किलोमीटर ही था. इस तरह देश के सड़क नेटवर्क में पिछले नौ वर्षों के दौरान 59 प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई है.

उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज भारत का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस दौरान सड़क निर्माण के क्षेत्र में भारत ने सात विश्व रिकॉर्ड भी कायम किए.

गडकरी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में टोल से मिलने वाला राजस्व भी 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,342 करोड़ रुपये हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा टोल राजस्व को वर्ष 2030 तक 1.30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है.

उन्होंने कहा कि टोल संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का इस्तेमाल किए जाने से टोल प्लाजा पर वाहनों के इंतजार करने का समय घटकर 47 सेकंड रह गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समय को 30 सेकंड के भीतर लाने के लिए कुछ और कदम उठा रही है.

बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क कनेक्टिविटी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 'हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह से इथेनॉल पर चलेंगे. बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो सस्ता ये पड़ेगा, क्योंकि इथेनॉल का रेट 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली पैदा करेगा.'

एनएचएआई में पैसा निवेश करने का आग्रह : कॉन्फ्रेंस रूम में बैठे पत्रकारों और अन्य वेतनभोगी कर्मचारियों से आग्रह करते हुए उन्होंने एनएचएआई में अपना पैसा निवेश करने का आग्रह किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि 'एनएचएआई ने बाजार में बड़ी विश्वसनीयता अर्जित की है और लोग वहां निवेश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे एनएचएआई में निवेश करने का आग्रह करता हूं. बैंक आपको 5.5% की ब्याज दर देते हैं लेकिन एनएचएआई प्रति माह 8.05% ब्याज दे रहा है. एनएचएआई ने बाजार में बहुत सम्मान अर्जित किया है.'

उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों, ठेकेदारों, श्रमिकों और अन्य अधिकारियों की सराहना की जो बेहतर ढांचागत विकास के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार का मुद्दा मिट गया है क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो गया है और पारदर्शी हो गया है.'

पढ़ें- Jammu-Kashmir News: दिल्ली-श्रीनगर राजमार्ग से जम्मू-कश्मीर में सैलानियों की संख्या चार गुना बढ़ेगी: गडकरी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.