नई दिल्ली/ तिरुवनंतपुरम: केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को ने बताया कि विदेश से लौटे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच किए जाने पर उस व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. केरल और देश में मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है. इससे पहले केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मंकीपॉक्स के लक्षण वाले एक व्यक्ति के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच के लिए नमूनों को राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है.
वीणा जॉर्ज ने कहा कि उस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे और वह विदेश में मंकीपॉक्स के एक मरीज के निकट संपर्क में था. वीणा जॉर्ज ने कहा, 'मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि हुई है. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह संक्रमण अन्य लोगों में नहीं फैले. लेकिन, संक्रमित पाया गया व्यक्ति अपने माता-पिता समेत दो से तीन व्यक्तियों के निकट संपर्क में भी रहा है.'
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आए कुल 11 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें उसके माता-पिता, टैक्सी चालक और ऑटो चालक के अलावा विमान में उसके बगल में बैठे लोग भी शामिल हैं. हम सभी को इसकी सूचना दे रहे हैं.' मंत्री ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स का मामला सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम वहां भेज रहा है. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक केरल जा रही केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ भी शामिल हैं.
विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी और जमीनी हालात का जायजा लेगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी कदम उठाए जाने की सिफारिश करेगी. भारत सरकार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी करके और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्यों के साथ समन्वय एवं सहयोग करके सक्रिय कदम उठा रही है.
यह भी पढ़ें- केंद्र का सभी राज्यों को निर्देश, मंकीपॉक्स के सभी संदिग्ध मामलों की कराएं जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक पत्र में कहा गया है, 'केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि के मद्देनजर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी की जांच में केरल सरकार का सहयोग करने और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के लिए एक बहु-विषयक केंद्रीय टीम को भेजने का निर्णय लिया है.' अधिकारियों ने कहा कि टीम राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगी और जमीनी स्थिति का जायजा लेगी तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों की सिफारिश करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'केंद्र सरकार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी करके और राज्यों के साथ समन्वय करके सक्रिय कदम उठा रही है.'
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार मंकीपॉक्स वायरल जूनोसिस है (जानवरों से इंसानों में प्रसारित होने वाला वायरस), जिसमें चेचक के समान लक्षण होते हैं. हालांकि चिकित्सकीय दृष्टि से यह कम गंभीर है.