ETV Bharat / bharat

नैनीताल में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने नौकायन का उठाया लुत्फ, नैना देवी के किए दर्शन - नैनी झील में नौकायन

उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने नैनी झील में नौकायन का भी लुत्फ उठाया. वहीं, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचकर छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया.

Admiral R Hari Kumar visit Nainital
नैनीताल में डमिरल आर हरि कुमार
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 4:23 PM IST

नैनीताल में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार.

नैनीतालः भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आर हरि कुमार परिवार संग नैनीताल पहुंचे और मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने परिवार के साथ नौकायन का लुत्फ भी उठाया. वहीं, सेना से संबंधित कार्यालयों और क्षेत्रों का भ्रमण कर सेना के अधिकारियों से जानकारियां भी जुटाई.

दरअसल, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार नैनीताल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शनिवार को नैनी झील में नौकायन किया, फिर शाम के समय मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. नैना देवी मंदिर आने से पहले नौसेना अध्यक्ष न्याय के देवता के रूप में पूजे जाने वाले घोड़ाखाल स्थित गोलू देवता के मंदिर भी पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार संग पूजा अर्चना की. हालांकि, नौसेना अध्यक्ष का यह दौरा निजी था. वे सीमित अधिकारियों के सुरक्षा के साथ नैनीताल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कोरोनिल खाने की दी सलाह

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार अपनी पत्नी के नैनीताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने न केवल नैना देवी के दर्शन किए. बल्कि, काफी देर तक शक्तिपीठ नैना देवी के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान पंडित बसंत बल्लभ पांडे ने उनकी तरफ से पूजा करवाई.

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्रों को किया संबोधितः वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल भी गए. जहां उन्होंने छात्रों को सेना के क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही अपने अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए. बताया जा रहा है कि आज नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार नैनीताल से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

नैनीताल में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार.

नैनीतालः भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आर हरि कुमार परिवार संग नैनीताल पहुंचे और मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने परिवार के साथ नौकायन का लुत्फ भी उठाया. वहीं, सेना से संबंधित कार्यालयों और क्षेत्रों का भ्रमण कर सेना के अधिकारियों से जानकारियां भी जुटाई.

दरअसल, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार नैनीताल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने शनिवार को नैनी झील में नौकायन किया, फिर शाम के समय मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. नैना देवी मंदिर आने से पहले नौसेना अध्यक्ष न्याय के देवता के रूप में पूजे जाने वाले घोड़ाखाल स्थित गोलू देवता के मंदिर भी पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार संग पूजा अर्चना की. हालांकि, नौसेना अध्यक्ष का यह दौरा निजी था. वे सीमित अधिकारियों के सुरक्षा के साथ नैनीताल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कोरोनिल खाने की दी सलाह

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार अपनी पत्नी के नैनीताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने न केवल नैना देवी के दर्शन किए. बल्कि, काफी देर तक शक्तिपीठ नैना देवी के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान पंडित बसंत बल्लभ पांडे ने उनकी तरफ से पूजा करवाई.

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्रों को किया संबोधितः वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल भी गए. जहां उन्होंने छात्रों को सेना के क्षेत्र में जाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही अपने अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए. बताया जा रहा है कि आज नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार नैनीताल से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 9, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.