रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों से चल रही है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अबतक करीब 20 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आम लोगों के साथ ही इस बार वीवीआईपी भी धामों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बीते दिनों बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार, अभिनेत्री कंगना रनौत, सारा अली खान उत्तराखंड पहुंचे थे. ये सभी केदारनाथ दर्शन को भी पहुंचे. इस कड़ी में अब भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. क्रिकेटर ईशांत शर्मा शनिवार को केदारनाथ पहुंचे थे.
आईपीएल सीजन 16 के खत्म होते ही सभी क्रिकेट खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से अपनी थकान उतार रहे हैं. कोई परिवार के साथ हॉलिडे पर जा रहा है, तो कोई दोस्तों के साथ समय बिता रहा है. वहींस भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा केदारनाथ पहुंचे हैं. केदारनाथ पहुंचकर ईशांत शर्मा ने पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. केदारनाथ पहुंचे ईशांत शर्मा को देखने के लिए लालायित दिखे. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उनके करीब भी पहुंचे. ईशांत शर्मा ने भी केदारनाथ में अपने फैंस के साथ समय बिताया. उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी ली, साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिये.
पढ़ें- नंगे पांव बाबा केदार के दर पर पहुंचे 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार, सीएम धामी से भी मुलाकात
केदारनाथ पहुंचकर भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा काफी खुश नजर आए. वो केदारनाथ की दिव्य अनूभूति से प्रभावित हुए. उन्होंने कहा बाबा केदार के दर पर आकर उन्हें बहुत शांति मिली है. ईशांत ने बताया कि वो लंबे समय से केदारनाथ आने का प्लान कर रहे थे, मगर व्यस्तता के कारण यहां आ नहीं पा रहे थे. अब आईपीएल खत्म होने के बाद वो सीधा बैग पैक कर केदारनाथ निकल आए हैं. उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.