लोहरदगाः देश के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी लोहरदगा आ सकते हैं (Mahendra Singh Dhoni will come Lohardaga). यहां पर माही को क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और महेंद्र सिंह धोनी की दिल्ली में मुलाकात हुई. सांसद ने क्रिकेट प्रतियोगिता में आने के लिए माही को आमंत्रित किया है.
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन: लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में जनवरी-फरवरी महीने में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह धोनी शामिल हो सकते हैं. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इसके लिए तैयारी कर ली है. राज्यसभा सांसद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने महेंद्र सिंह धोनी से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.
माही के आगमन को लेकर लोहरदगा के क्रिकेट खिलाड़ी उत्साहित: महेंद्र सिंह धोनी के लोहरदगा आने की खबरों को लेकर क्रिकेट के खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोहरदगा के क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा है कि यहां के खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य की बात है कि महेंद्र सिंह धोनी से उन्हें मुलाकात करने और कुछ सीखने का मौका मिलेगा. अगर महेंद्र सिंह धोनी कुछ समय के लिए भी खिलाड़ियों से बात करते हैं तो यहां के खिलाड़ियों के लिए वह काफी उत्साहजनक होगा. सभी को महेंद्र सिंह धोनी के लोहरदगा आने का इंतजार है.