अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल के पोत ने रविवार को अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से सात मछुआरों को बचा लिया, जिनकी नौका में ईंधन रिसाव के कारण आग लग गई थी.
इस संबंध में जारी एक आधिकरिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय तटरक्षक बल के पोत 'अरुश' ने समुद्र में गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास मौजूद मछली पकड़ने वाली अन्य नौकाओं की मदद से आग के बाद डूब रही नौका 'कलश राज' से मछुआरों को बचाया.
भारतीय तटरक्षक ने कहा, नौका में कथित तौर पर इंजन से ईंधन रिसाव के कारण आग लग गई. कमांडेंट (जेजी) अश्विनी कुमार की कमान के तहत भारतीय तटरक्षक का पोत अरुश अधिकतम गति से आग लगने वाली जगह पर पहुंचा और तत्काल आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
इसने कहा कि आग के तेजी से फैलने के कारण नौका डूब गई.
पढ़ें :- समुद्र में बहुत दूर निकल गए थे मछुआरे, ऐसे बचाई उनकी जान
विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय तटरक्षक के पोत पर बचाए गए मछुआरों को प्राथमिक उपचार और शुरुआती मदद दी गई.
इसमें कहा गया कि बचाए गए मछुआरों को पास में मौजूद एक अन्य नौका में सवार करा दिया गया, जिसके सोमवार तक गुजरात के द्वारका जिले के ओखा पहुंचने की संभावना है.
(पीटीआई-भाषा)