जम्मू: बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रहस्यमय परिस्थितियों में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कांस्टेबल मंधू सिंह के रूप में हुई है. वह पुंछ जिले की मेंढर तहसील के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे.
उनकी ड्यूटी अग्रिम फबाडा गली चौकी पर लगी हुई थी. सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि रहस्यमय परिस्थितियों में गोलीबारी की आवाज सुनकर सेना के अन्य जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंचे.
जब वहां जवान पहुंचे तो उन्होंने कांस्टेबल मंधू सिंह को खून में लथपथ देखा. उन्होंने तुरंत ही सैन्य चिकित्सा शिविर में ले जाया गया. जहां सैन्य डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बाद में इस घटना की सूचना सैन्य अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. सूचना मिलते ही मेंढर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. गोलीबारी में मारे गये कांस्टेबल मंधू सिंह भारतीय सेना की 15 राज राइफल बटालियन में सेवा दे रहे थे. वह मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले थे.