ETV Bharat / bharat

सेना में नियुक्ति का फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

भारतीय सेना की फर्जी वेबसाइट बनाने और सेना में नियुक्ति के फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने में शामिल एक गिरोह का पुणे पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

एक गिरफ्तार
एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:27 PM IST

पुणे : भारतीय सेना की फर्जी वेबसाइट बनाने और सेना में नियुक्ति के फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने में शामिल एक गिरोह का पुणे पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

इस सिलसिले में भरत कृष्णा काटे (41 वर्ष) में पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. इसको लेकर लातूर के कार्दखेर गांव के गौसुद्दीन शेख (21 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी.

देखें वीडियो

गिरफ्तार किए गए आरोपी भरत काटे ने भारतीय सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए एक अकादमी भी बना रखी है. इसके जरिए वह उन युवाओं को आकर्षित करने में सफल होता था जो सेना का हिस्सा बनना चाहते थे. इतना ही नहीं वह सेना में भर्ती की गारंटी के लिए छह से सात लाख रुपये की मांग करता था. साथ ही कुछ पैसा मिल जाने पर वह युवकों को फर्जी मेडिकल टेस्ट कराने के लिए दिल्ली, झांसी, रांची, लखनऊ और जबलपुर भेज देता था.

पढ़ें- झारखंड : छह किलो यूरेनियम के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाते थे. इसी बीचदक्षिणी कमान के खुफिया अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भारतीय सेना की फर्जी वेबसाइट बनाई जा रही है. इसके बाद उन्होंने पुणे पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

इस पर पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की तो इस रैकेट का पता चला. आरोपी भरत काटे अब तक सलमान और उसके कुछ साथियों से 13 लाख 50 हजार रुपये ले चुका है. अब तक 9 युवकों ने इसी तरह से ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

पुणे : भारतीय सेना की फर्जी वेबसाइट बनाने और सेना में नियुक्ति के फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने में शामिल एक गिरोह का पुणे पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

इस सिलसिले में भरत कृष्णा काटे (41 वर्ष) में पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. इसको लेकर लातूर के कार्दखेर गांव के गौसुद्दीन शेख (21 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी.

देखें वीडियो

गिरफ्तार किए गए आरोपी भरत काटे ने भारतीय सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए एक अकादमी भी बना रखी है. इसके जरिए वह उन युवाओं को आकर्षित करने में सफल होता था जो सेना का हिस्सा बनना चाहते थे. इतना ही नहीं वह सेना में भर्ती की गारंटी के लिए छह से सात लाख रुपये की मांग करता था. साथ ही कुछ पैसा मिल जाने पर वह युवकों को फर्जी मेडिकल टेस्ट कराने के लिए दिल्ली, झांसी, रांची, लखनऊ और जबलपुर भेज देता था.

पढ़ें- झारखंड : छह किलो यूरेनियम के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाते थे. इसी बीचदक्षिणी कमान के खुफिया अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भारतीय सेना की फर्जी वेबसाइट बनाई जा रही है. इसके बाद उन्होंने पुणे पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

इस पर पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की तो इस रैकेट का पता चला. आरोपी भरत काटे अब तक सलमान और उसके कुछ साथियों से 13 लाख 50 हजार रुपये ले चुका है. अब तक 9 युवकों ने इसी तरह से ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.