जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीकी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 रनों पर ऑल आउट हो गई है. साउथ अफ्रीका से मिले 117 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नकुसान पर 117 रनों बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 8 विकेट से रौंद दिया है.
-
Scalping a 5⃣-wicket haul, Arshdeep Singh was on a roll with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the first #SAvIND ODI. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/tHxu0nUwwH pic.twitter.com/tkmDbXOVtg
">Scalping a 5⃣-wicket haul, Arshdeep Singh was on a roll with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the first #SAvIND ODI. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/tHxu0nUwwH pic.twitter.com/tkmDbXOVtgScalping a 5⃣-wicket haul, Arshdeep Singh was on a roll with the ball & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the first #SAvIND ODI. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/tHxu0nUwwH pic.twitter.com/tkmDbXOVtg
साउथ अफ्रीका की पारी - 116/10
साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 33 रनों की और टोनी डी ज़ोरज़ी ने 28 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज रन नहीं बनाए पाए और पूरी टीम 116 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हासिल किए तो वहीं आवेश खान के खाते में 4 विकेट गए.
भारत की पारी - 117/2
साउथ अफ्रीका से मिले 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी क्रीज पर आई. भारत को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. वो 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों के साथ 53 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपने डेब्यू मैच पर ही अर्धशतक लगाया.
सुदर्शन के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में वियान मुल्डर और नंद्रे बर्गर ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने बल्लेबाज साईं सुदर्शन को वनडे में पदार्पण का मौका दिया है जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर अपना पहला मैच खेलेंगे. भारत ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह की बजाय संजू सैमसन को मध्यक्रम में प्राथमिकता दी.
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज.