रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट के सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं. शनिवार को सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे. इसमें चार टीमें आपस में भिड़कर फाइनल में अपनी जगह पक्का करने के लिए उतरेंगी.
इसे भी पढ़ें- Womens Asian Champions Trophy 2023: आखिरी लीग मैच में भारत ने कोरिया को 5-0 से रौंदा, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी बधाई
शनिवार को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और कोरिया के बीच सेमीफाइनल मैच रात के साढ़े आठ बजे से शुरू होगा. वहीं पहले सेमीफाइनल मैच में चीन और जापान की टक्कर होगी. यह मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा. इन मुकाबलों में जीतकर जो भी टीमें फाइनल में क्वालिफाई करेंगी, रविवार को वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में उन दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी.
खिताब से दो जीत दूर भारतः भारतीय हॉकी टीम अपने सभी लीग मैच जीत कर अंक तालिका में पहले स्थान पर है. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब से भारतीय महिला हॉकी टीम जीत से मात्र दो कदम दूर है. 2 नवंबर को हुए लीग मैच में भारत ने कोरिया को 5-0 से हराया था. प्रतियोगिता में अब तक अजेय रही भारतीय टीम कोरिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में आत्मविश्वास और मानसिक बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं कोरिया की बात करें तो लीग चरण में कोरिया दो जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ 7 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में एक चैंपियन की तरह खेल रही हैं. सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम ने अपने विपक्षियों के खिलाफ चार मैच में 21 गोल दागे हैं जबकि विपक्षी टीम सिर्फ तीन गोल भारतीय टीम के खिलाफ कर सकी है.
भारतीय खिलाड़ियों को फैंस का जबरदस्त सपोर्टः भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जो लगातार मैदान पर अपने विरोधी टीम के खिलाफ गोल पर गोल दाग रही हैं. भारतीय टीम को दर्शकों का जबरदस्त सपोर्ट हर मैच में मिल रहा है. यह सपोर्ट भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित कर रहा है. राजधानी रांची में हॉकी का जुनून इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है कि स्टेडियम में बैठने की जगह नहीं बच रही है. सेमीफाइनल मुकाबले में भी भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं.