ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्रालय ने आईएस आतंकवादी की गिरफ्तारी पर कहा, रूस के साथ सम्पर्क में हैं - India touch with Russia MEA on arrest terrorist

भारत के सत्ताधारी पार्टी के एक नेता को निशाना बनाने की साजिश रचने वाले आईएस आतंकी के रूस में पकड़े जाने के बाद से भारत वहां के प्रशासन के संपर्क में है. उक्त जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी.

foreign Ministry
विदेश मंत्रालय
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:47 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस्लामिक स्टेट (IS) के एक कथित आतंकवादी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर रूस के प्रशासन के साथ सम्पर्क में है. यह आतंकवादी भारत में सत्तारूढ़ दल के एक प्रमुख राजनेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA spokesperson Arindam Bagchi) ने संवाददाताओं से कहा, 'हम इस मामले से अवगत हैं और रूस के प्रशासन से सम्पर्क में हैं. लेकिन सुरक्षा प्रभावों को देखते हुए हम इसके बारे में और ब्यौरा देने की स्थिति में नहीं हैं.

ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी अधिकारियों द्वारा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक कथित सदस्य को हिरासत में लिए जाने को लेकर बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु को धन्यवाद दिया. सिंह ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में शोइगु से हुई मुलाकात के दौरान रूस को धन्यवाद दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने भारत में हमलों की साजिश रच रहे एक आतंकवादी को मॉस्को में गिरफ्तार किये जाने की सराहना की और धन्यवाद दिया.'

रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (FSB) ने सोमवार को कहा था कि उसने एक मध्य एशियाई देश के रहने वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को पकड़ा है, जिसने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिये विशेष प्रशिक्षण लिया था एफएसबी ने कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्किए में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था.

ये भी पढ़ें - भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले IS के आतंकी को रूस ने पकड़ा

नई दिल्ली : भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस्लामिक स्टेट (IS) के एक कथित आतंकवादी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर रूस के प्रशासन के साथ सम्पर्क में है. यह आतंकवादी भारत में सत्तारूढ़ दल के एक प्रमुख राजनेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA spokesperson Arindam Bagchi) ने संवाददाताओं से कहा, 'हम इस मामले से अवगत हैं और रूस के प्रशासन से सम्पर्क में हैं. लेकिन सुरक्षा प्रभावों को देखते हुए हम इसके बारे में और ब्यौरा देने की स्थिति में नहीं हैं.

ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी अधिकारियों द्वारा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक कथित सदस्य को हिरासत में लिए जाने को लेकर बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु को धन्यवाद दिया. सिंह ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में शोइगु से हुई मुलाकात के दौरान रूस को धन्यवाद दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने भारत में हमलों की साजिश रच रहे एक आतंकवादी को मॉस्को में गिरफ्तार किये जाने की सराहना की और धन्यवाद दिया.'

रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (FSB) ने सोमवार को कहा था कि उसने एक मध्य एशियाई देश के रहने वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को पकड़ा है, जिसने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिये विशेष प्रशिक्षण लिया था एफएसबी ने कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्किए में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था.

ये भी पढ़ें - भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले IS के आतंकी को रूस ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.