ETV Bharat / bharat

सीमा पार आतंकवाद से लड़ने के लिए सहयोग मजबूत करेंगे भारत-मालदीव - विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर का दो दिवसीय मालदीव दौरा रविवार को संपन्न हुआ. जयशंकर की यात्रा के दौरान भारत और मालदीव रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की अहमियत पर सहमत हुए.

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:01 PM IST

माले : भारत और मालदीव क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा बढ़ाने में समन्वय को और मजबूत करने, सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने तथा हिंद महासागर में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति कायम रखने पर रविवार को सहमत हुए.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ दोस्ताना माहौल में वार्ता की.

जयशंकर के दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, वार्ता के दौरान रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के महत्व का जिक्र करते हुए दोनों मंत्री हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की अहमियत पर सहमत हुए.

संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देश आतंकवाद के सभी स्वरूपों एवं सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने सहित क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और बढ़ाने में समन्वय मजबूत करने तथा हिंद महासागर क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति कायम रखने पर सहमत हुए.

यह भी पढ़ें- पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी : राजनाथ सिंह

बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्री आतंकवाद की रोकथाम, हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने और कट्टरपंथ की राह चुनने वालों को वापस लाने के विषय पर संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक साथ मिल कर आयोजित करने पर भी सहमत हुए.

माले : भारत और मालदीव क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा बढ़ाने में समन्वय को और मजबूत करने, सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने तथा हिंद महासागर में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति कायम रखने पर रविवार को सहमत हुए.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ दोस्ताना माहौल में वार्ता की.

जयशंकर के दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, वार्ता के दौरान रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के महत्व का जिक्र करते हुए दोनों मंत्री हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की अहमियत पर सहमत हुए.

संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देश आतंकवाद के सभी स्वरूपों एवं सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने सहित क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और बढ़ाने में समन्वय मजबूत करने तथा हिंद महासागर क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में शांति कायम रखने पर सहमत हुए.

यह भी पढ़ें- पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी : राजनाथ सिंह

बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्री आतंकवाद की रोकथाम, हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने और कट्टरपंथ की राह चुनने वालों को वापस लाने के विषय पर संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक साथ मिल कर आयोजित करने पर भी सहमत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.